'बिग बॉस 16' के कंटेस्टेंट शालीन भनोट इन दिनों चर्चा में हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो चेकअप के लिए आए डॉक्टर संग बदतमीजी से बात करते दिखाई दे रहे हैं। देखें वीडियो...
एंटरटेनमेंट डेस्क. कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस 16' को शुरू हुए 12 दिन हो चुके हैं। घर में अब तक लड़ाई और झगड़ा से लेकर प्यार और मोहब्बत तक सबकुछ देखने को मिल चुका है। जहां एक तरफ तंजानिया के अब्दु रोजिक को खूब पसंद किया जा रहा है। वहीं साजिद सबको खूब एंटरटेन कर रहे हैं। हालांकि, इन सबके बीच एक कंटेस्टेंट्स ऐसा भी है जिसे दर्शक उसके गुस्सैल स्वभाव और बदतमीज रवैये के चलते नापसंद कर रहे हैं। यह कंटेस्टेंट हैं शालीन भनोट। वे अब तक घर में मौजूद लोगों से तो बदतमीजी कर ही रहे थे पर अब उन्होंने हद पार करते हुए सेट पर पहुंचे एक डॉक्टर के साथ भी बदतमीजी कर दी।
लोगों ने दिया ऐसा रिस्पॉन्स
सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसमें शालीन उस डॉक्टर से बदतमीजी करते दिख रहे हैं जिसे बिग बॉस ने उनके लिए भेजा था। वीडियो में शालीन डॉक्टर को उंगली दिखाते हुए कहते हैं कि 'तुमने क्या पढ़ाई की है? तुम मुझे ट्रीट करने के लिए क्वालिफाइड नहीं हो। तुमने क्या पढ़ा है? MBBS पढ़ा है?' वीडियो के सामने आने के बाद अब सोशल मीडिया पर लोग शालीन को उनके बर्ताव के लिए बुरा-भला कह रहे हैं। जहां कुछ का कहना है कि शालीन को घर से बाहर निकाल देना चाहिए। वहीं कुछ को उम्मीद है कि सलमान खान उन्हें सबक सिखाएंगे।
और पढ़ें...