वीडियो डेस्क। बॉबी देओल (Bobby Deol) की वेब सीरीज 'आश्रम 2' (Aashram Chapter 2) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में काशीपुर बाबा निराला का और रौद्र रूप दिखाया है। इस पार्ट में आश्रम के डार्क पार्ट का खुलासा होगा। जहां से पहला चैप्टर खत्म हुआ वहीं से दूसरा पार्ट शुरू हो रहा है। पूरे ट्रेलर में बॉबी देओल छाए हुए हैं। रिलीज होते ही 'आश्रम चैप्टर 2' (Aashram Chapter 2 Trailer) के ट्रेलर ने धूम मचा दी है। आप भी देखिए। प्रकाश झा द्वारा निर्देशित इस अपराध नाटक का दूसरा पार्ट यानी 11 नवंबर 2020 से MX Player पर दिखेगा।