अपने आने वाली फिल्म डार्लिंग्स के प्रमोशन में सक्रिय हो चुकी हैं प्रेग्नेंट आलिया भ।ट्ट। फिल्म नेटफ्लिक्स पर 5 अगस्त को रिलीज होगी। ट्रेलर लांच कार्यक्रम में आलिया यलो रंग की ड्रेस में पहुंची। लूज फिटिंग ड्रेस में बेबी बंप छिपाती नजर आईं आलिया।
वीडियो डेस्क। आलिया की फिल्म डार्लिंग्स (Darlings Trailer Release) का ट्रेलर लांच हो गया है। इस दौरान आलिया भट्ट (alia bhatt) प्रेग्नेंसी की खबरों के बाद पहली बार मीडिया के सामने रूबरू हुई। फिल्म की पूरी कास्ट भी मोजूद रही। फिल्म ‘डार्लिंग्स’ आलिया भट्ट की बतौर निर्माता भी पहली फिल्म है। इस फिल्म में शेफाली शाह और विजय वर्मा भी नजर आएंगे। आलिया भट्ट अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए वह सक्रिय हो चुकी हैं। ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर 5 अगस्त को रिलीज होगी। ट्रेलर लांच कार्यक्रम में आलिया यलो रंग की ड्रेस में पहुंची। लूज फिटिंग ड्रेस में बेबी बंप छिपाती नजर आईं आलिया। देखें वीडियो।