अंग्रेजों ने शाहरूख खान,मलाइका अरोड़ा के छैंया-छैया गाने पर डांस कर फुल चार्ज कर दी महिंद्रा रेसिंग कार, देखें

लंदन में डीजे पर  छैंया- छैंया गाने पर अंग्रेजों ने शाहरूख खान, मलाइका अरोड़ा जैसी एनर्जी दिखाई है। इस प्रमोशनल वीडियो में इन डांसर्स ने डांस कर महिंद्रा रेसिंग कार फुल चार्ज कर दी, वहीं  मलाइका अरोड़ा ने ये वीडियो शेयर करते हुए खुद भी इसी गाने पर डांस किया है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Britishers danced to Shahrukh Khan Malaika Aroras Chaiyya Chaiyya song  :  शाहरूख खान की दिलसे फिल्म में मलाइका अरोड़ा ने छैंया- छैंया गान पर आयटम नंबर किया था, ये गाना आज भी उतना ही प्रचलित है। दरअसल इस गाने में इतनी एनर्जी है कि हर डांस पार्टी में इस गाने को जरुर शामिल किया जाता है। लेकिन इस गाने पर डांस  करके कोई रेसिंग कार चार्ज की जा सकती है, इसे सुनकर कोई भी चौंक सकता है। लेकिन महिंद्रा के एक प्रमोशनल वीडियो में ऐसा होता हुआ दिखाया गया है। 

वायरल वीडियो में लंदन के टावर ब्रिज के पास पब्लिक प्लेस पर महिंद्रा रेसिंग कार नज़र आती है। इसके नज़दीक  ही डीजे पर छैंया-छैया गाना बजाया जाता है। इस दौरान डांस फ्लोर पर कई सारे लोग पूरी एनर्जी से डांस करते हैं।  इसमें की अंग्रेज भी शामिल होते हैं। इस डीजे फ्लोर का कनेक्शन रेसिंग कार से होता है, जैसे जैसे डांस का जुनून बढ़ता है, कार चार्ज होना शुरू हो जाती है। इसकी पावर एक स्क्रीन पर शेयर भी होती रहती है। 

इस वीडियो को मलाइका अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वहीं उन्होंने भी इस गाने पर अपना डांस परफॉरमेंस दिखाया है। मलाइका ने एक बार फिर फुल एनर्जी में डांस वीडियो शेयर किया है।       

और पढ़ें...

पति के निधन के एक दिन बाद ही काम पर लौटी 62 साल की दिग्गज एक्ट्रेस, खुद बताई इसकी असली वजह

TOPLESS फोटोशूट के लिए ऐसे तैयार हुईं उर्फी जावेद, VIDEO में तस्वीरें खींचने वाला भी दिख गया

दुबई के मॉल से सलमान खान का VIDEO वायरल, टाइट सिक्योरिटी देख लोग बोले- अंकल जी थोड़े परेशान लग रहे हैं

VIRAL PHOTO: क्या हज यात्रा के दौरान आतंकवादी से मिले थे आमिर खान? मौलाना ने कहा- अब तक उनके मैसेज आते हैं

05:32बर्थडे केक काटते ही किरण राव पर क्यूं लट्टू हो गए आमिर खान-Watch Video01:06करीना कपूर ने की ऐसी हरकत फीकी पड़ी शाहिद के चेहरे की मुस्कान, VIRAL VIDEO देख समझे पूरा माजरा01:11पति के साथ स्पॉट हुई शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा ने पहना कुछ ऐसा कि अटक गई सबसे नजरें, WATCH VIDEO01:46प्रेग्नेंट पत्नी नताशा के साथ दिखे वरुण धवन, कपल की शानदार बॉन्डिंग का VIDEO VIRAL01:1575 की उम्र में Hema Malini का भरतनाट्यम, शानदार अंदाज में की Ramlala की वंदना, Viral हुआ वीडियो00:49Viral Video : फैमिली साथ हो तो बदल जाती हैं अक्षय कुमार की चाल ! बेहद क्यूट दिखी नितारा01:08क्या वाकई में सोनाक्षी सिन्हा ने शुरू कर दी शादी की तैयारी ! जमकर की ज्वेलरी की खरीददा01:0366 में भी 33 की दिखती हैं अक्षय कुमार की सास, VIRAL VIDEO में लुक देख होगा यकीन01:19एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आए अरबाज खान-शूरा, VIRAL VIDEO में देखें कपल की शानदार बॉन्डिंग01:15TBMAUJ की ऑडियंस के बीच पहुंची कृति सेनन, सीक्वल के सवाल पर मिला ये जवाब
Read more