माधुरी दीक्षित तो अपने घर पर क्रिसमस पार्टी के रंग में डूबी दिखई दी, इस दौरान एक्ट्रेस ने जिंगल बेल की रिद्म पर डांस मूव्स दिखाए, वहीं जैकी भगनानी के बर्थडे पर करन मल्होत्रा ढीले ढाले रेड ब्लेज़र में पोज़ देते नज़र आए, वहीं कृति सेनन बॉडीकॉन ड्रेस में हुस्न का जलवा बिखेरती हुई दिखाई दीं ।
एंटरटेनमेंट डेस्क, Christmas 2022 : Madhuri Dixit did a tremendous dance on 'Jingle Bell' । बी-टाउन में क्रिसमस पार्टियों का दौर काफी पहले ही शुरु हो गया था । सेलब्स इन आयोजनों में शिरकत करते देखे गए। वहीं माधुरी दीक्षित तो अपने घर पर क्रिसमस पार्टी के रंग में डूबी दिखई दी, इस दौरान तेज़ाब एक्ट्रेस ने जिंगल बेल की रिद्म पर अपने परफ्केट डांस मूव्स दिखाए हैं। माधुरी रेड कलर की बॉडीकॉन ड्रेस में बेहद खूबसूरत दिखाई दे रहीं थी ।
बीते दिन फिल्ममेकर जैकी भगनानी की बर्थडे पार्टी थी, इस मौके पर बॉलीवुड के कई सेलेब्रिटी ने शिरकत की । इस दौरान करन मल्होत्रा ढीले ढाले रेड ब्लेज़र में पोज़ देते नज़र आए, वहीं भेड़िया स्टार कृति सेनन ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस में हुस्न का जलवा बिखेरती हुई नज़र आईं ।
ये भी पढ़ें-
'बेशरम रंग' विवाद के बीच आएगा 'पठान' का नया गाना, डायरेक्टर ने बताई गाने से जुड़ी पूरी डिटेल
350 Cr कमाने वाली अल्लू अर्जुन की Pushpa रूस के Box Office पर ढेर, मेकर्स को करोड़ों का नुकसान
साउथ एक्ट्रेस सामंथा ने छोड़ीं बॉलीवुड फ़िल्में, जानिए आखिर उन्होंने क्यों लिया यह फैसला?
इस गंभीर बीमारी की चपेट में आई Urfi Javed, अस्पताल के बेड से शेयर किया वीडियो, पहचानना मुश्किल