अमिताभ के साथ ये हादसा 24 जुलाई, 1982 को बेंगलुरु में 'कुली' की शूटिंग के वक्त हुआ था। खबरों के मुताबिक, फिल्म के एक फाइट सीन में पुनीत इस्सर का घूंसा अमिताभ के मुंह पर लगना था, जिससे वे एक टेबल पर गिरते हैं। सीन के डुप्लिकेट बॉडी डबल के सहारे की बात भी की गई, लेकिन अमिताभ इसे खुद करने पर जोर दे रहे थे, ताकि सीन रियल लगे।
मुंबई। अमिताभ बच्चन पिछले तीन दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमिताभ को लिवर प्रॉब्लम के चलते जब तकलीफ ज्यादा बढ़ गई तो मंगलवार रात 2 बजे हॉस्पिटल ले जाया गया। फिलहाल अस्पताल में उनका ट्रीटमेंट चल रहा है। फिलहाल बच्चन फैमिली के अलावा कोई और बॉलीवुड सेलेब्रिटी उनसे मिलने नहीं पहुंचा है। माना जा रहा है कि रविवार तक उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। बता दें कि अमिताभ खुद कह चुके हैं कि वो 25% लिवर पर जिंदा हैं। उनका 75% लिवर काम करना बंद कर चुका है। दरअसल, फिल्म 'कुली' की शूटिंग के दौरान 22 सेकेंड का एक सीन अमिताभ को जिंदगीभर का दर्द दे गया। फिल्म 'कुली' के सेट पर हुए एक हादसे के बाद अमिताभ ने 60 दिन तक अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ी थी। अमिताभ के साथ ये हादसा 24 जुलाई, 1982 को बेंगलुरु में 'कुली' की शूटिंग के वक्त हुआ था। खबरों के मुताबिक, फिल्म के एक फाइट सीन में पुनीत इस्सर का घूंसा अमिताभ के मुंह पर लगना था, जिससे वे एक टेबल पर गिरते हैं। सीन के डुप्लिकेट बॉडी डबल के सहारे की बात भी की गई, लेकिन अमिताभ इसे खुद करने पर जोर दे रहे थे, ताकि सीन रियल लगे। सीन प्लान के मुताबिक शूट हुआ और पूरी तरह रियल लगा। सभी तालियां बजा रहे थे। अमिताभ भी मुस्कुराए, लेकिन तभी उनके पेट में हल्का दर्द शुरू हुआ। टेबल का एक कोना उनके पेट में बुरी तरह चुभ गया था।
लापरवाही के चलते अमिताभ को चढ़ गया गलत खून :
अस्पताल में भर्ती अमिताभ की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही थी। उन्हें सांस लेने में भी दिक्कत होने लगी। डॉक्टर्स ने इसके लिए कृत्रिम नली लगाई। अगले कुछ दिनों तक अमिताभ की सेहत में कई उतार-चढ़ाव हुए। कभी उन्हें 101 डिग्री बुखार आया तो कभी आंतों पर पस पड़ गया। हर आम-खास व्यक्ति उन्हें खून देने के तैयार था। इन्हीं में से किसी हेपेटाइटिस बी से संक्रमित शख्स का खून गलती से अमिताभ को चढ़ा दिया गया। हालांकि कई दिनों तक चले इलाज और देशभर की दुआओं के असर से अमिताभ ठीक तो हो गए लेकिन उनका लिवर संक्रमित हो गया था। यही वजह है कि आज भी अमिताभ को लिवर की वजह से अक्सर रेग्युलर चेकअप के लिए अस्पताल जाना पड़ता है।