हाल ही मं डिजाइनर अबू जानी ने इंडस्ट्री में 33 साल पूरे किए। ऐसे में डिजाइनर के फैशन शो में बॉलीवुड के तमाम सितारे रैंप के लिए पहुंचे थे।
मुंबई. हाल ही मं डिजाइनर अबू जानी ने इंडस्ट्री में 33 साल पूरे किए। ऐसे में डिजाइनर के फैशन शो में बॉलीवुड के तमाम सितारे रैंप के लिए पहुंचे थे। इस दौरान एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने भी शिरकत की थी और वे रैंप पर ही 'डिस्को दीवाने' सॉन्ग पर डांस मूव्ज दिखाने लगीं। इनके साथ ही वहां मौजूद सभी लोग इस पल को एंजॉय करने लगे। इस मौके पर जया बच्चन और बेटी श्वेता बच्चन भी मौजूद थीं। इनके डांस को देखने के बाद वे भी तालियां ठोकते दिखे और इस पल को दोनों ने खूब चियर किया।