नोरा को फिल्म 'सत्यमेव जयते' के गाने 'दिलबर दिलबर' से फेम मिला। इसके बाद उन्होंने फिल्म 'बाटला हाउस' में 'साकी-साकी' गाने पर डांस कर सभी का दिल जीत लिया।
मुंबई। 2 सितंबर से शुरू हुआ 10 दिनी गणेशोत्सव 12 सितंबर को बप्पा के विसर्जन के साथ संपन्न हो गया। इस दौरान आम लोगों से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स ने अपने-अपने घरों में गणपति स्थापना कर बप्पा की पूजा-अर्चना की। बॉलीवुड एक्ट्रेस और सिंगर नोरा फतेही ने भी गणेश पांडाल में जाकर गणपति बप्पा की आरती और पूजा की। नोरा फतेही का आरती करते हुए वीडियो सोशल मीडिया में सामने आने के बाद कुछ लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
इस वजह से ट्रोल हुईं नोरा फतेही...
दरअसल, नोरा फतेही ने टी-सीरिज के गणपति पांडाल में बप्पा की आरती उतारी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही कुछ मुस्लिम लोगों ने नोरा को ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक शख्स ने लिखा- ''नोरा फतेही, हमें तुम पर शर्म आती है। मुस्लिम होकर भी तुम ये सब कैसे कर सकती हो।'' वहीं एक और शख्स ने कहा- ''नोरा तुम मुस्लिम हो, कम से कम अपना मजहब तो मत भूलो।'' बता दें कि नोरा को फिल्म 'सत्यमेव जयते' के गाने 'दिलबर दिलबर' से फेम मिला। इसके बाद उन्होंने फिल्म 'बाटला हाउस' में 'साकी-साकी' गाने पर डांस कर सभी का दिल जीत लिया।