दिशा पाटनी एक बार फिर मिस्ट्री बॉय Alexander Alex Ilic के साथ नज़र आई, इस बार दिशा खुद फ्रंट सीट पर बैठी तो उन्होंने अपने खास दोस्त को कार पर पीछे वाली सीट पर जगह दी। शिल्पा शेट्टी आज क्रिसमस पार्टी में नज़र आईं, इस दौरान उन्होंने बेहद खूबसूरत ऑरेंज ड्रेस पहन रखी थी, इस मौके पर एक्ट्रेस ने कूल अंदाज़ में पोज़ दिए।
एंटरटेनमेंट डेस्क, Disha Patani with mystery boy Alexander Alex Ilic : दिशा पाटनी आजकल एक मिस्ट्री बॉय एलेक्जेंडर एलेक्स इलिक के साथ ज्यादा नज़र आ रही हैं। यूं तो वह उनके ट्रेनर हैं, लेकिन जिस तरह से वो उनके साथ साए की तरह चल रहा है, उससे बी-टाउन में तरह- तरह की चर्चाएं भी आम हो गई है। आज यानि 5 दिसंबर को एक्ट्रेस एक बार फिर उनके साथ नज़र आई, इस बार दिशा खुद फ्रंट सीट पर बैठी वहीं उन्होंने अपने खास दोस्त को कार पर पीछे वाली सीट पर जगह दी।
शिल्पी शेट्टी हर फंक्शन, इवेंट, फेस्टीवल को एंजॉय करती हैं। दिसंबर महीने की शुरुआत हो चुकी है। क्रिसमस अभी दूर है, लेकिन बॉलीवुड में इसे सेलीब्रेट करने का क्रम शुरु हो गया है। राज कुंद्रा की वाइफ शिल्पा आज क्रिसमस पार्टी में नज़र आईं, इस दौरान उन्होंने बेहद खूबसूरत ऑरेंज ड्रेस पहन रखी थी, इस मौके पर एक्ट्रेस ने कूल अंदाज़ में पोज़ दिए।