दिशा पाटनी ऑफ शोल्डर आउटफिट में दिखाई दी, इस दौरान वे कट ड्रेस में हाई स्लिट थाई फ्लान्ट करती भी दिखाई दी, सोनम कपूर मां बनने के बाद लेडी डॉन लुक में ज्यादा दिखाई दे रही हैं। बीते कुछ दिनों से उन्हें ब्लैक कलर में ज्यादा देखा गया है। देखें दिशा पाटनी और सोनम कपूर का स्टनिंग अंदाज़...
एंटरटेनमेंट डेस्क, Disha Patani Video : एक्ट्रेस दिशा पटानी इन दिनों टाइगर श्राफ के साथ ब्रेकअप और एक नए रूमर्स बॉय फ्रेंड के साथ नज़र आ रही हैं। हालांकि इससे ज्यादा ये एक्ट्रेस अपनी रिलीविंग आउटफिट के लिए सुर्खियां बटोर रही हैं। आज यानि 4 दिसंबर को दिशा पाटनी ऑफ शोल्डर आउटफिट में दिखाई दी, इस दौरान वे कट ड्रेस में हाई स्लिट थाई फ्लान्ट करती भी दिखाई दी, उनके फैंस और फॉलोअर्स को उनका ये अंदाज़ बहुत पसंद आया ।
सोनम कपूर भले ही फिल्म ना कर रही हों लेकिन वे सुर्खियों बटोरना जानती हैं । अपनी प्रेगनेंसी के दौरान भी उन्होंने बेतरतीब बेबी बंप शोऑफ करके लाइम लाइट बटोरी, वहीं मां बनने के बाद ये एक्ट्रेस लेडी डॉन लुक में ज्यादा दिखाई दे रही हैं। बीते कुछ दिनों से उन्हें ब्लैक कलर में ज्यादा देखा गया है। आज वे फिर एक बार ब्लैक ओव्हर कोट और मैचिंग आउटफिट मे दिखाई दी हैं। देखें दिशा पाटनी और सोनम कपूर का स्टनिंग अंदाज़...