सरदार की हरकतों पर दिशा पाटनी की क्यूट स्माइल, वायरल हुआ वीडियो

दिशा पाटनी  जब एयरपोर्ट से बाहर निकल रहीं थीं, तो उनके ठीक पीछे एक सरदार युवक चल रहा था। जब पैपराज़ी दिशा को कैप्चर कर रहे थे, तो युवक पीछे से फ्लाइंग किस दे रहा था।  हालांकि दिशा ने इस दौरान हल्की मुस्कान देकर इस मामले को तूल नहीं दिया।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Disha Patni smiled at the antics of Sardar । दिशा पाटनी बीते दिनों ओडिशा में एक रंगारंग कार्यक्रम में शामिल हुईं थी। इसमें  धमाकेदार परफॉरमेंस देने के बाद  आज यानि 12 जनवरी को  दिशा पाटनी मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट की गईं थीं ।  इस दौरान एक्ट्रेस डेनिम वेलबॉटम जींस और ब्लैक टॉप में बेहद खूबसूरत दिखाई दे रहीं थीं । उनके साथ एक और लड़की थी, जिसके साथ बतियाते हुए वे आगे बढ़ रहीं थी। वहीं एयरपोर्ट पर उनके ठीक पीछे एक सरदार युवक चल रहा था। जब पैपराज़ी दिशा को कैप्चर कर रहे थे, तो युवक पीछे से फ्लाइंग किस दे रहा था। उसकी आवाज़ सुनकर दिशा का भी ध्यान उस तरफ गया, हालांकि दिशा ने इस दौरान हल्की मुस्कान देकर इस मामले को तूल नहीं दिया। वहीं उनके पीछे सरदार युवक लगातार पैपराजी की अटेंशन खींचता रहा। वीडियो में देखें दिशा का ये कूल अंदाज़...  

05:32बर्थडे केक काटते ही किरण राव पर क्यूं लट्टू हो गए आमिर खान-Watch Video01:06करीना कपूर ने की ऐसी हरकत फीकी पड़ी शाहिद के चेहरे की मुस्कान, VIRAL VIDEO देख समझे पूरा माजरा01:11पति के साथ स्पॉट हुई शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा ने पहना कुछ ऐसा कि अटक गई सबसे नजरें, WATCH VIDEO01:46प्रेग्नेंट पत्नी नताशा के साथ दिखे वरुण धवन, कपल की शानदार बॉन्डिंग का VIDEO VIRAL01:1575 की उम्र में Hema Malini का भरतनाट्यम, शानदार अंदाज में की Ramlala की वंदना, Viral हुआ वीडियो00:49Viral Video : फैमिली साथ हो तो बदल जाती हैं अक्षय कुमार की चाल ! बेहद क्यूट दिखी नितारा01:08क्या वाकई में सोनाक्षी सिन्हा ने शुरू कर दी शादी की तैयारी ! जमकर की ज्वेलरी की खरीददा01:0366 में भी 33 की दिखती हैं अक्षय कुमार की सास, VIRAL VIDEO में लुक देख होगा यकीन01:19एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आए अरबाज खान-शूरा, VIRAL VIDEO में देखें कपल की शानदार बॉन्डिंग01:15TBMAUJ की ऑडियंस के बीच पहुंची कृति सेनन, सीक्वल के सवाल पर मिला ये जवाब