दिशा पाटनी जब एयरपोर्ट से बाहर निकल रहीं थीं, तो उनके ठीक पीछे एक सरदार युवक चल रहा था। जब पैपराज़ी दिशा को कैप्चर कर रहे थे, तो युवक पीछे से फ्लाइंग किस दे रहा था। हालांकि दिशा ने इस दौरान हल्की मुस्कान देकर इस मामले को तूल नहीं दिया।
एंटरटेनमेंट डेस्क, Disha Patni smiled at the antics of Sardar । दिशा पाटनी बीते दिनों ओडिशा में एक रंगारंग कार्यक्रम में शामिल हुईं थी। इसमें धमाकेदार परफॉरमेंस देने के बाद आज यानि 12 जनवरी को दिशा पाटनी मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट की गईं थीं । इस दौरान एक्ट्रेस डेनिम वेलबॉटम जींस और ब्लैक टॉप में बेहद खूबसूरत दिखाई दे रहीं थीं । उनके साथ एक और लड़की थी, जिसके साथ बतियाते हुए वे आगे बढ़ रहीं थी। वहीं एयरपोर्ट पर उनके ठीक पीछे एक सरदार युवक चल रहा था। जब पैपराज़ी दिशा को कैप्चर कर रहे थे, तो युवक पीछे से फ्लाइंग किस दे रहा था। उसकी आवाज़ सुनकर दिशा का भी ध्यान उस तरफ गया, हालांकि दिशा ने इस दौरान हल्की मुस्कान देकर इस मामले को तूल नहीं दिया। वहीं उनके पीछे सरदार युवक लगातार पैपराजी की अटेंशन खींचता रहा। वीडियो में देखें दिशा का ये कूल अंदाज़...