संगीत के लिए घर से भागे, कई दिनों तक भूखे रहे Kailash Kher, ये 2 जिंगल्स गाकर पूरे भारत में गूंजी आवाज

वीडियो डेस्क।  बॉलीवुड के मशहूर सिंगर कैलाश खेर ने 14 साल की उम्र में संगीत के लिए घर छोड़ा बिना किसी औपचारिक गुरु के संगीत सिर्फ सुनकर सीखा। आज सफलता के मुकाम पर खड़े कैलाश खेर संगीत को कुछ नया देना चाहते हैं। ऐशियानेट हिन्दी के संवाददाता श्रीकांत सोनी से विशेष बातचीत में उन्होंने कहा कि शायद पहली बार कोई गायक नए गायकों को लॉन्च कर रहा है। मैं जब मुंबई आया तो रहने को जगह और खाने को रोटी तक नहीं थी। खूब संर्घष किया जिगल्स गाए और शुरुआत हो गई।  जब आपका पेट भरा हो तो आपका फर्ज बनता है कि दूसरे का पेट भरें। हमने भी संगीत की दुनिया में कुछ ऐसी ही शुरुआत की है। मेरी कंपनी कैलासा इंटरटेनमेंट प्राइवेट लि. कैलासा रिकॉर्ड्स के जरिये हर साल मेरे जन्मदिन 7 जुलाई पर नए गायकों को लॉन्च करती है। हमने 2016 में इसकी शुरुआत की थी। इस प्लेटफॉर्म पर चार बैंड लॉन्च कर चुके हैं। हम इसके लिए नए गायकों को आइडेंटिफाई करते हैं, उन्हें लाइव म्यूजिक के लिए ट्रेनिंग भी देते हैं। ऐसा शायद पहली ही बार है कि कोई गायक, नए गायकों को लॉन्च करे। हमारा इरादा लोगों का ये भ्रम तोड़ना है कि संगीत शौक तक ठीक है...मगर इससे पेट नहीं भर सकता। माता-पिता को संगीत में बच्चे की रुचि जानते हुए भी उसे पहले पढ़ाई और नौकरी की तरफ मोड़ना चाहते हैं। वे डरते हैं कि संगीत के पीछे भागा तो बच्चा भूखों मर जाएगा। हम यही बताना चाहते हैं कि संगीत आपको इज्जत दिला सकता है, आपको रोटी दिला सकता है। कैलाश खेर एकेडमी ऑफ लर्निंग आर्ट के जरिये हम सबके लिए संगीत की शिक्षा सुलभ करेंगे। इसका ऑनलाइन वर्जनहै। यहां तो कोई व्यक्ति यदि एक गाना भी सीखना चाहे तो इसमें इनरोल कर सकेगा। वीडियो में देखिए पूरा इंटरव्यू  

वीडियो डेस्क।  बॉलीवुड के मशहूर सिंगर कैलाश खेर ने 14 साल की उम्र में संगीत के लिए घर छोड़ा बिना किसी औपचारिक गुरु के संगीत सिर्फ सुनकर सीखा। आज सफलता के मुकाम पर खड़े कैलाश खेर संगीत को कुछ नया देना चाहते हैं। ऐशियानेट हिन्दी के संवाददाता श्रीकांत सोनी से विशेष बातचीत में उन्होंने कहा कि शायद पहली बार कोई गायक नए गायकों को लॉन्च कर रहा है। मैं जब मुंबई आया तो रहने को जगह और खाने को रोटी तक नहीं थी। खूब संर्घष किया जिगल्स गाए और शुरुआत हो गई।  जब आपका पेट भरा हो तो आपका फर्ज बनता है कि दूसरे का पेट भरें। हमने भी संगीत की दुनिया में कुछ ऐसी ही शुरुआत की है। मेरी कंपनी कैलासा इंटरटेनमेंट प्राइवेट लि. कैलासा रिकॉर्ड्स के जरिये हर साल मेरे जन्मदिन 7 जुलाई पर नए गायकों को लॉन्च करती है। हमने 2016 में इसकी शुरुआत की थी। इस प्लेटफॉर्म पर चार बैंड लॉन्च कर चुके हैं। हम इसके लिए नए गायकों को आइडेंटिफाई करते हैं, उन्हें लाइव म्यूजिक के लिए ट्रेनिंग भी देते हैं। ऐसा शायद पहली ही बार है कि कोई गायक, नए गायकों को लॉन्च करे। हमारा इरादा लोगों का ये भ्रम तोड़ना है कि संगीत शौक तक ठीक है...मगर इससे पेट नहीं भर सकता। माता-पिता को संगीत में बच्चे की रुचि जानते हुए भी उसे पहले पढ़ाई और नौकरी की तरफ मोड़ना चाहते हैं। वे डरते हैं कि संगीत के पीछे भागा तो बच्चा भूखों मर जाएगा। हम यही बताना चाहते हैं कि संगीत आपको इज्जत दिला सकता है, आपको रोटी दिला सकता है। कैलाश खेर एकेडमी ऑफ लर्निंग आर्ट के जरिये हम सबके लिए संगीत की शिक्षा सुलभ करेंगे। इसका ऑनलाइन वर्जनहै। यहां तो कोई व्यक्ति यदि एक गाना भी सीखना चाहे तो इसमें इनरोल कर सकेगा। वीडियो में देखिए पूरा इंटरव्यू  

05:32बर्थडे केक काटते ही किरण राव पर क्यूं लट्टू हो गए आमिर खान-Watch Video01:06करीना कपूर ने की ऐसी हरकत फीकी पड़ी शाहिद के चेहरे की मुस्कान, VIRAL VIDEO देख समझे पूरा माजरा01:11पति के साथ स्पॉट हुई शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा ने पहना कुछ ऐसा कि अटक गई सबसे नजरें, WATCH VIDEO01:46प्रेग्नेंट पत्नी नताशा के साथ दिखे वरुण धवन, कपल की शानदार बॉन्डिंग का VIDEO VIRAL01:1575 की उम्र में Hema Malini का भरतनाट्यम, शानदार अंदाज में की Ramlala की वंदना, Viral हुआ वीडियो00:49Viral Video : फैमिली साथ हो तो बदल जाती हैं अक्षय कुमार की चाल ! बेहद क्यूट दिखी नितारा01:08क्या वाकई में सोनाक्षी सिन्हा ने शुरू कर दी शादी की तैयारी ! जमकर की ज्वेलरी की खरीददा01:0366 में भी 33 की दिखती हैं अक्षय कुमार की सास, VIRAL VIDEO में लुक देख होगा यकीन01:19एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आए अरबाज खान-शूरा, VIRAL VIDEO में देखें कपल की शानदार बॉन्डिंग01:15TBMAUJ की ऑडियंस के बीच पहुंची कृति सेनन, सीक्वल के सवाल पर मिला ये जवाब