46 की उम्र में अमीषा पटेल ने बिकिनी में ढाया कहर, ट्रोलर्स बोले- सनी पाजी, ये सकीना भाभी को क्या हुआ?

कभी किसी दौर में बॉलीवुड को बड़ी हिट फिल्में देने वालीं एक्ट्रेस अमीषा पटेल (Ameesha Patel) भले ही बीते 4 साल से परदे से गायब हैं पर वे सुर्खियों में बने रहना जानती हैं। आए दिन अमीषा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी हॉट फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अमीषा पटेल इन दिनों बहरीन में हैं और वहां से उन्होंने अपनी बिकिनी में कुछ तस्वीरें और वीडियोज शेयर किए हैं जो वायरल हैं। हैरानी की बात यह है कि 46 वर्षीय अमीषा इन वीडियोज में ग्रीन टू-पीस बिकिनी पहने बेहद सेक्सी नजर आ रही हैं। हालांकि, इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने अमीषा को बुरी तरह ट्रोल किया है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'फ्लॉप हीरोइन, फ्लॉप कंटेट।' तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'सनी भाई ये सकीना भाभी को क्या हो गया?' बता दें कि अमीषा ने फिल्म 'गदर' में सकीना का किरदार निभाया था। हालांकि, एक तरफ जहां यूजर्स अमीषा को ट्रोल कर रहे हैं तो दूसरी तरफ उनके चाहने वाले इन पोस्ट पर हार्ट इमोजी भी ड्रॅाप कर रहे हैं।

पूरे करियर में की 35 फिल्में, सिर्फ 4 रहीं हिट
बता दें कि अमीषा ने साल 2000 में ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कहो ना प्यार है' से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उनकी अगली फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा' भी सुपर-डुपर हिट थी। हालांकि, दोनों ही फिल्मों की सक्सेस का क्रेडिट उनके एक्टर्स ऋतिक रोशन और सनी देओल ले गए और फिर इसके बाद अमीषा के करियर में सिर्फ 'हमराज' और 'भूल भुलैया' जैसी हिट फिल्में ही रह गईं। बहरहाल, आखिरी बार 2018 में सनी देओल के साथ ही 'भैयाजी सुपरहिट' में नजर आईं अमीषा इन दिनों सनी के साथ ही 'गदर 2' की शूटिंग कर रही हैं।

ये भी पढ़ें...

'ब्रह्मास्त्र' को ट्रोल करने वालों को मौनी रॉय ने दिया जवाब, बोलीं- 'पहले फिल्म देखिए फिर कमेंट कीजिए'

गुलाबी बिकिनी पहनकर सनी लियोन ने बीच पर लगाई आग, क्या देखी हैं ये लेटेस्ट तस्वीरें?

अनुपम खेर ने पहले कहा, 'यशराज मुझे काम नहीं दे रहा', अब उसी की चौखट पर जाकर टेका माथा

05:32बर्थडे केक काटते ही किरण राव पर क्यूं लट्टू हो गए आमिर खान-Watch Video01:06करीना कपूर ने की ऐसी हरकत फीकी पड़ी शाहिद के चेहरे की मुस्कान, VIRAL VIDEO देख समझे पूरा माजरा01:11पति के साथ स्पॉट हुई शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा ने पहना कुछ ऐसा कि अटक गई सबसे नजरें, WATCH VIDEO01:46प्रेग्नेंट पत्नी नताशा के साथ दिखे वरुण धवन, कपल की शानदार बॉन्डिंग का VIDEO VIRAL01:1575 की उम्र में Hema Malini का भरतनाट्यम, शानदार अंदाज में की Ramlala की वंदना, Viral हुआ वीडियो00:49Viral Video : फैमिली साथ हो तो बदल जाती हैं अक्षय कुमार की चाल ! बेहद क्यूट दिखी नितारा01:08क्या वाकई में सोनाक्षी सिन्हा ने शुरू कर दी शादी की तैयारी ! जमकर की ज्वेलरी की खरीददा01:0366 में भी 33 की दिखती हैं अक्षय कुमार की सास, VIRAL VIDEO में लुक देख होगा यकीन01:19एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आए अरबाज खान-शूरा, VIRAL VIDEO में देखें कपल की शानदार बॉन्डिंग01:15TBMAUJ की ऑडियंस के बीच पहुंची कृति सेनन, सीक्वल के सवाल पर मिला ये जवाब
Read more