हर्षवर्धन कपूर अपने पिता अनिल कपूर की तरह फिटनेस को लेकर बहुत पजेसिव हैं । वे ट्रेन के अंदर ही डिप्स और दूसरी एक्सरसाइज़ कर लेते हैं। इस समय उनका एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे। वहीं रोहित शेट्टी का सिंघम लुक आपको सरप्राइज़ कर सकता है। देखें वीडियो...
एंटरटेनमेंट डेस्क । हर्षवर्धन कपूर अपने पिता अनिल कपूर की तरह फिटनेस को लेकर बहुत संजीदा हैं । वे एक दिन भी बिना कसरत के नहीं रह सकते हैं । यदि वो सफर पर होते हैं, तो ट्रेन के अंदर ही डिप्स और दूसरी एक्सरसाइज़ कर लेते हैं। इस समय उनका एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे।
हर्षवर्धन कपूर एक्टर के साथ प्रोड्यूसर के तौर पर भी बॉलीवुड में अपना करियर आगे बढ़ा रहे हैं। हर्ष की आखिरी रिलीज थार, जिसमें उन्होंने अपने पिता अनिल कपूर के साथ अन्य लोगों के साथ एक्टिंग की थी, वहीं उन्होंने नेटफ्लिक्स फिल्म के साथ एक प्रोड्यूसर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की ।
रोहित शेट्टी को उनकी एक्शन फिल्मों के लिए जाना जाता है। सिंघम-सिम्बा जैसे फिल्मों में उन्होंने अपने डायरेक्शन का लोहा मनवाया है। रोहित शेट्टी का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो सिंघम वाले अंदाज़ में मूव करते दिख रहे हैं। देखें वीडियो में हर्षवर्धन कपूर और रोहित शेट्टी का अनदेखा अंदाज़...