वीडियो डेस्क। बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस 200 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय की रडार पर हैं। गुरुवार को भी एक्ट्रेस ईडी के सामने पेश हुई। उनसे तिहाड़ जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर के बारे में पूछ ताछ की गई। ये तीसरी बार है, जब जैकलीन से ED ने पूछताछ की है।
वीडियो डेस्क। बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस 200 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय की रडार पर हैं। गुरुवार को भी एक्ट्रेस ईडी के सामने पेश हुई। उनसे तिहाड़ जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर के बारे में पूछ ताछ की गई। ये तीसरी बार है, जब जैकलीन से ED ने पूछताछ की है। जैकलीन ठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) से जुड़े 200 करोड़ रुपए के जबरन वसूली मामले में प्रमुख गवाह हैं। इससे पहले जैकलीन को रविवार शाम मुंबई एयरपोर्ट पर विदेश जाने से रोक दिया गया था। वो सलमान खान के 'द-बैंग' टूर के लिए सऊदी अरब के रियाद जा रहीं थीं। आइये जानते हैं ये पूरा मामला क्या है? और जैकलीन से कैसा था सुकेश चंद्रशेखर का रिश्ता।