'सुपर 30' के बाद ऐसे दिखने लगे थे ऋतिक, फिर इस फिल्म के लिए 1 महीने में बना ली मस्कुलर बॉडी

ऋतिक-टाइगर स्टारर फिल्म 'वॉर' 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी। ये मूवी अब 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है। इसकी सफलता से मेकर्स और दोनों एक्टर्स काफी खुश हैं। ऐसा पहली बार है जब टाइगर और ऋतिक की जोड़ी एक साथ स्क्रीन पर देखने के लिए मिली है।

मुंबई. 12 जुलाई, 2019 को ऋतिक की 'सुपर 30' सिनेमाघरों में रिलीज की गई। इस फिल्म के लिए एक्टर ने अपना वजन बढ़ाया था, जिसके बाद उनके शरीर पर काफी फैट इकट्ठा हो गया था। 'सुपर 30' के बाद ऋतिक को 'वॉर' की शूटिंग करनी थी, लेकिन इस मूवी के लिए अपना वजन कम करना था और वापस से वी शेप की बॉडी बनानी थी। अपने को वापस से फिट करने के लिए और फिल्म के लिए खुद को फिट बनाने के लिए उन्हें कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। शूटिंग के दौरान 29 के टाइगर की बॉडी पूरी तरह से शेप में थी। हाल ही में ऋतिक ने अपने इस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वे अपने ट्रांसफोर्मेशन को दिखाते नजर आ रहे हैं और बताया जा रहा है कि ये बदलाव सिर्फ 1 महीने में लाना था। 40 साल के ऋतिक ने 'वॉर' में टाइगर से टक्कर लेने के लिए जिम में घंटों पसीना बहाया। वीडियो में एक जगह एक्टर बोलते भी दिखाई दे रहे हैं कि किसी को बताना नहीं कि बॉडी ऐसे बनाई जाती है, कोई नहीं बनाएगा। 

वहीं, इसके अलावा टाइगर श्रॉफ ने ऋतिक के वीडियो पर कमेंट किया है कि बड़े होकर वे भी उनकी ही तरह बनना चाहते हैं। इसके साथ ही सोशल मीडिया यूजर्स भी तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। 
 

05:32बर्थडे केक काटते ही किरण राव पर क्यूं लट्टू हो गए आमिर खान-Watch Video01:06करीना कपूर ने की ऐसी हरकत फीकी पड़ी शाहिद के चेहरे की मुस्कान, VIRAL VIDEO देख समझे पूरा माजरा01:11पति के साथ स्पॉट हुई शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा ने पहना कुछ ऐसा कि अटक गई सबसे नजरें, WATCH VIDEO01:46प्रेग्नेंट पत्नी नताशा के साथ दिखे वरुण धवन, कपल की शानदार बॉन्डिंग का VIDEO VIRAL01:1575 की उम्र में Hema Malini का भरतनाट्यम, शानदार अंदाज में की Ramlala की वंदना, Viral हुआ वीडियो00:49Viral Video : फैमिली साथ हो तो बदल जाती हैं अक्षय कुमार की चाल ! बेहद क्यूट दिखी नितारा01:08क्या वाकई में सोनाक्षी सिन्हा ने शुरू कर दी शादी की तैयारी ! जमकर की ज्वेलरी की खरीददा01:0366 में भी 33 की दिखती हैं अक्षय कुमार की सास, VIRAL VIDEO में लुक देख होगा यकीन01:19एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आए अरबाज खान-शूरा, VIRAL VIDEO में देखें कपल की शानदार बॉन्डिंग01:15TBMAUJ की ऑडियंस के बीच पहुंची कृति सेनन, सीक्वल के सवाल पर मिला ये जवाब