करन जौहर ने कैमरे के सामने लोगों से थैंक गॉड,रामसेतु के साथ डबल एक्स एल फिल्म देखने की अपील की, वहीं उनके साथ सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी ने भी दर्शकों से इन फिल्मों को देखने की अपील की है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, Huma Qureshi held her breath while posing with Karan Johar : बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े बाज़ीगर करन जौहर जहां होते हैं, उनके साथ कोई ना कोई डीवा अपना टशन दिखाने जरूर साथ होती है। आज यानि 25 अक्टूबर को करन झलक दिखला जा के सेट पर पहुंचे थे। इसके पहले गेट पर उन्होंने पैपराज़ी को पोज़ दिए, इस दौरान उनके साथ सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी हॉट अदाएं दिखाती नज़र आईं। इसमें हुमा कुरैशी ज़रा घबराईं हुई सी लग रही थीं, उन्होंने ज़ोर से सांस खींच रखी थी, हालांकि जब वह नॉर्मल हुई तो भले ही लहंगा में अपना फैटी पेट छिपा रखा था, वो नज़र आ ही गया।
करन जौहर ने कैमरे के सामने लोगों से थैंक गॉड,रामसेतु के साथ डबल एक्स एल फिल्म देखने की अपील की, वहीं उनके साथ सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी ने भी दर्शकों से इन फिल्मों को देखने की अपील की है। सोनाक्षी सिन्हा शॉर्ट वनपीस आउटफिट में अपनी मोटी- मोटी टांगें भी फ्लान्ट करती दिखाई दी।