28 साल की ईशा ने दिसंबर, 2018 में आनंद से शादी की। आनंद पीरामल, यूनिवर्सिटी ऑफ पेनसिल्वेनिया से इकोनॉमिक्स में ग्रैजुएट हैं। हॉवर्ड बिजनेस स्कूल से एमबीए किया है।
मुंबई। देश के सबसे अमीर शख्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने गुरुवार रात को प्री-दिवाली पार्टी होस्ट की। बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित जियो वर्ल्ड गैलरी में हुई यह दिवाली पार्टी खास तौर पर मुंबई इंडियंस के क्रिकेटर्स के लिए रखी गई थी, इसलिए इसमें कोई बॉलीवुड सेलेब्रिटी नजर नहीं आए। पार्टी में अंबानी की बेटी ईशा अपनी सास स्वाति पीरामल के साथ पहुंचीं। इस दौरान ईशा अंबानी ट्रेडिशनल लुक में नजर आईं। ईशा फ्लोरल और सिल्वर जरी बॉर्डर वाली पेस्टल एक्वामरीन साड़ी और मरून कलर के वेलवेट ब्लाउज में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। ईशा ने अपने लुक को एमरल्ड बीड्स वाले गोल्ड नेकलेस से कम्प्लीट किया। पार्टी में मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश और उनकी पत्नी श्लोका भी नजर आए।
सास के साथ दिखी ईशा की क्लोज बॉन्डिंग : पार्टी में ईशा अंबानी की सास स्वाति पीरामल के साथ क्लोज बॉन्डिंग नजर आई। दोनों ने साथ में मुस्कुराते हुए पोज दिए। बता दें कि ईशा के पति आनंद पीरामल स्वाति और अजय पीरामल के बेटे हैं। ईशा की एक ननद भी हैं, जिनका नाम नंदिनी पीरामल है। 28 साल की ईशा ने दिसंबर, 2018 में आनंद से शादी की। आनंद पीरामल, यूनिवर्सिटी ऑफ पेनसिल्वेनिया से इकोनॉमिक्स में ग्रैजुएट हैं। हॉवर्ड बिजनेस स्कूल से एमबीए किया है। कुछ समय पहले ही उन्होंने दो स्टार्टअप शुरू किए हैं। पहला पीरामल ई-स्वास्थ्य और दूसरा पीरामल रिएलटी। साथ ही वे पीरामल ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर भी हैं।