विकी कौशल ने दाढ़ी-मूंछ हटाकर सफाचट वाला अंदाज़ दिखया है। एकबारगी तो लोग उन्हें पहचान ही नहीं पाए । हालांकि जैसा ही एक्टर ने अपनी मुस्कान बिखेरी फैंस ने उन्हें पहचान लिया । देखें वीडियो में उनका क्लीन शेव लुक...
एंटरटेनमेंट डेस्क, It is difficult to recognize Vicky Kaushal after a clean shave, see his new look । बॉलीवुड एक्टर विकी कौशल एकदम सधे हुए कलाकार हैं। कैटरीना कैफ से शादी के बाद वो अक्सर इंटरनेट पर सुर्खियां बटोरते हैं। इस समय तो उनका हर लुक फैंस के बाद चर्चा का विषय बना हुआ है। इस समय विकी कौशल ने दाढ़ी-मूंछ हटाकर सफाचट वाला अंदाज़ दिखाया है। एकबारगी तो लोग उन्हें पहचान ही नहीं पाए । हालांकि जैसेही एक्टरने अपनी मुस्कान बिखेरते हैं उन्हें फैंस पहचान जाते हैं। उरी स्टार आज यानि 30 नवंबर को कैप, गॉगिल के साथ एकदम सफाचट अंदाज में दिखाई दिए।
वीडियो में देखें उनका किलर लुक...