स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ के इस बेहद चर्चित सांग ‘डिस्को दीवाने’ पर थिरक रहे यश और रूही के वीडियो को करन जौहर ने इंस्टा पर पोस्ट करते लिखा, ‘यह ‘डिस्को दीवाने’ का तीसरा वर्जन है !’
एंटरटेनमेंट डेस्क, karan Johar kids Roohi and Yash recreated Disco Deewane । करन जौहर ( Karan Johar) अपने दोनों बच्चों को लेकर बहुत पज़ेसिव हैं, वे उन्हें लाइम लाइट से दूर ही रखते हैं। जब भी मौका होता है, वे अपने बच्चों यश और रूही के साथ क्वालिटी टाइम एक्सपेंड करते हैं। फिल्म मेकर ने अपनी छुट्टी का दिन अपने बच्चों रूही और यश के साथ बिताया, उन्होंने इसका वीडियो भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो क्लिप में, यश और रूही को डिस्को दीवाने पर डांस परफॉर्म करते देखा गया, वहीं उन्होंने इसे सिंग करके भी दिखाया, इस पर करन जौहर ने डिस्को डांसर न्यू वर्जन बताया है।
‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ के इस बेहद चर्चित सांग ‘डिस्को दीवाने’ पर थिरक रहे यश और रूही के वीडियो को करन जौहर ने इंस्टा पर पोस्ट करते लिखा, ‘यह ‘डिस्को दीवाने’ का तीसरा वर्जन है!’ वहीं म्यूजिक डायरेक्टर विशाल ददलानी ने इस पोस्ट पर लिखा, ‘हाहाहाहा, कमाल ! यह सबसे अच्छा है, अगर आप मुझसे पूछें!’