वोग वुमन ऑफ द ईयर अवॉर्ड शनिवार को मुंबई में आयोजित किया गया। इवेंट की रेड कार्पेट सेरेमनी में तमाम बॉलीवुड स्टार्स ने शिरकत की। इस मौके पर चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे करन जौहर के साथ नजर आईं।
मुंबई। वोग वुमन ऑफ द ईयर अवॉर्ड शनिवार को मुंबई में आयोजित किया गया। इवेंट की रेड कार्पेट सेरेमनी में तमाम बॉलीवुड स्टार्स ने शिरकत की। इस मौके पर चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे करन जौहर के साथ नजर आईं। अनन्या जब करन जौहर के साथ मीडिया को पोज दे रही थीं तो उस वक्त अन्नया की ड्रेस की वजह से करन जौहर को दिक्कत हुई। वहीं इस दौरान करन जौहर हाई हील पहने नजर आए। करन जौहर को हाई हील में देखकर सोशल मीडिया पर उनका जमकर मजाक उड़ रहा है। एक शख्स ने पूछा- 'क्या करन जौहर ने हाई हील पहन रखी है।' वहीं एक और शख्स बोला- 'अरे कोई करन जौहर के जूते तो देखो।' करन जौहर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।