लोलो व्हाइट ट्रेडीशनल सलवार सूट पहने हुए थी। वहीं बेबो इस मौके पर जींस- शर्ट के साथ कैजुअल लुक में दिखाई दीं । वहीं रणबीर कपूर जींस और व्हाइट टी शर्ट में बहुत कूल लग रहे हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, Karisma Kapoor showed love with Kareena । करीना कपूर और करिश्मा कपूर सगी बहनें हैं, वहीं रणबीर कपूर उनके कजिन ब्रदर हैं। आज यानि 5 जनवरी को रणधीर कपूर और बबीता की दोनों बेटियां करीना कपूर और करिश्मा कपूर लंबे वक्त के बाद एक साथ एक लोकेशन पर साथ- साथ पहुंची । दोनों एक कार में यहां पहुंची थी । इस मौके पर लोलो व्हाइट ट्रेडीशनल सलवार सूट पहने हुए थी। वहीं बेबो इस मौके पर जींस- शर्ट के साथ कैजुअल लुक में दिखाई दीं ।
रणबीर कपूर सबसे हैंडसम एक्टर में शुमार किए जाते हैं, हाल ही में वे एक बेटी राहा के पिता बने हैं। ब्रम्हास्त्र स्टार जींस और व्हाइट टी शर्ट में बहुत कूल लग रहे हैं। देखें कपूर फैमिली की तीन स्टार्स का अंदाज़....