कार्तिक आर्यन की हालिया रिलीज फिल्म 'भूलभुलैया 2' इस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। इस फिल्म की सफलता का स्वाद चख रहे कार्तिक हाल ही में इंडियन नेवी के जवानों से मिलने पहुंचे। वहां पहुंचकर कार्तिक ने क्या किया जानने के लिए देखें वीडियो...
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने हाल ही में इंडियन नेवी शिप पर पहुंचकर जवानों के साथ वक्त बिताया और उनका मनोरंजन किया। इस मौके पर कार्तिक ने जवानों के साथ डांस किया, टग ऑफ वॉर नामक गेम खेला और साथ ही सभी को फिल्म ' प्यार का पंचनामा' से अपना फेमस मोनोलॉग भी सुनाया। कार्तिक यहां किस कार्यक्रम के तहत पहुंचे इस बात की जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है पर वीडियो देखकर इतना जरूर पता चला है कि कार्तिक काे अपने बीच पाकर इंडियन नेवी के जवान बेहद खुश थे। कार्तिक की इस विजिट के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं।
बता दें कि कार्तिक की हालिया रिलीज फिल्म 'भूल भुलैया 2' सुपर-डुपर हिट रही। अनीस बज्मी निर्देशित इस फिल्म में कार्तिक के अलावा कियारा आडवाणी, तबु और राजपाल यादव जैसे कलाकार भी नजर आए थे। वर्ल्ड वाइड 266 करोड़ रुपए के कलेक्शन के साथ यह फिल्म इस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है।