कैटरीना कैफ 'फोन भूत' फिल्म के प्रमोशन में भी जुटी हुई हैं। आज यानि 18 अक्टूबर को वे जब किसी इवेंट में शामिल होने जा रही थी, इसी दौरान पैपराज़ी उन्हें क्लिक कर रहे थे, बस फिर क्या था, कैटरीना ने भी एक कैमरामेन को बुलाकर अपनी कुछ सिलेक्टिड पिक्स ही रखने को कह दिया ।
एंटरटेनमेंट डेस्क, Katrina Kaif clashes with the cameraman : कैटरीना कैफ, ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी ( Katrina Kaif, Ishaan Khattar and Siddhant Chaturvedi) स्टारर एक्सेल एंटरटेनमेंट के 'फोन भूत' की हर जगह चर्चा है। इसका ट्रेलर बीते दिनों लॉन्च किया गया है, जिसे दर्शकों और क्रिटिक्स ने खासा पसंद किया है। इंडस्ट्री का मानना है कि यह इस साल रिलीज होने वाली हॉरर की सबसे अच्छी कॉमेडी होगी।
वहीं कैटरीना कैफ 'फोन भूत' फिल्म के प्रमोशन में भी जुटी हुई हैं। आज यानि 18 अक्टूबर को वे जब किसी इवेंट में शामिल होने जा रही थी, इसी दौरान पैपराज़ी उन्हें क्लिक कर रहे थे, बस फिर क्या था, कैटरीना ने भी एक कैमरामेन को बुलाकर अपनी कुछ सिलेक्टिड पिक्स ही रखने को कह दिया । वे काफी देर तक कैमरे पर अपनी पिक्स सिलेक्ट करवाती दिखीं, बैकग्राउंड में फिल्म के पहले गाने किन्ना सोना साउंड कर रहा है, देखें वीडियो...