रकुल प्रीत सिंह, अथिया शेट्टी, इशिता दत्ता ने दिवाली पार्टी में बिखेरा जलवा, देखें वीडियो

रमेश तौरानी की दिवाली पार्टी में स्टार्स ने अपना जलवा बिखेरा है। इस पार्टी में जैकी भगनानी, रकुल प्रीत सिंह ने शानदार पोज़ दिए हैं। नुसरत भरूचा, अथिया शेट्टी, इशिता दत्ता, शरवरी वाघ भी इस पार्टी में मौजूद रहीं । दिवाली पार्टी में  शहनाज गिल, विकी कौशल, कैटरीना कैफ ने अपने मुस्कान से पार्टी की रंगत ही बदल दी।   

एंटरटेनमेंट डेस्क, Katrina Kaif Rakul Preet Singh gave great poses at Diwali party : बी टाउन में पार्टी देने का बहाना चाहिए होता है। वहीं इस समय तो सबसे बड़ा मौका है।  बॉलीवुड में दिवाली का जश्न जमकर मनाया जा रहा है। आज यानि 20 अक्टूबर को मुंबई में फिल्म मेकर रमेश तौरानी की दिवाली पार्टी में विक्की कौशल, शहनाज गिल के साथ कैटरीना कैफ, रितेश देशमुख, जेनेलिया डिसूजा, रकुल प्रीत सिंह  ( Katrina Kaif, Riteish Deshmukh, Genelia D'Souza, Rakul Preet Singh), जैकी भगनानी, आदित्य रॉय कपूर, कृति खरबंदा, पुलकित सम्राट, शिल्पा शेट्टी और नोरा फतेही ( Jackky Bhagnani, Aditya Roy Kapur, Kriti Kharbanda, Pulkit Samrat, Shilpa Shetty, and Nora Fatehi )जैसी हस्तियां भी पार्टी में शामिल हुईं।

रमेश तौरानी की दिवाली पार्टी में स्टार्स का जलवा
रमेश तौरानी की दिवाली पार्टी में स्टार्स ने अपना जलवा बिखेरा है। इस पार्टी में जैकी भगनानी, रकुल प्रीत सिंह ने शानदार पोज़ दिए हैं। 
नुसरत भरूचा, अथिया शेट्टी, इशिता दत्ता, शरवरी वाघ भी इस पार्टी में मौजूद रहीं । दिवाली पार्टी में  शहनाज गिल, विकी कौशल, कैटरीना कैफ ने अपने मुस्कान से पार्टी की रंगत ही बदल दी।   

ये भी पढ़ें-

इसलिए शाहरुख खान के मन्नत में नहीं होगी दिवाली पार्टी, शिल्पा शेट्टी-सोनम कपूर होस्ट करेंगे ग्रैंड बैश
इंतजार खत्म , 250 करोड़ की पठान का टीजर इस दिन होगा रिलीज, शाहरुख खान के लिए मेकर्स ने चुनी

05:32बर्थडे केक काटते ही किरण राव पर क्यूं लट्टू हो गए आमिर खान-Watch Video01:06करीना कपूर ने की ऐसी हरकत फीकी पड़ी शाहिद के चेहरे की मुस्कान, VIRAL VIDEO देख समझे पूरा माजरा01:11पति के साथ स्पॉट हुई शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा ने पहना कुछ ऐसा कि अटक गई सबसे नजरें, WATCH VIDEO01:46प्रेग्नेंट पत्नी नताशा के साथ दिखे वरुण धवन, कपल की शानदार बॉन्डिंग का VIDEO VIRAL01:1575 की उम्र में Hema Malini का भरतनाट्यम, शानदार अंदाज में की Ramlala की वंदना, Viral हुआ वीडियो00:49Viral Video : फैमिली साथ हो तो बदल जाती हैं अक्षय कुमार की चाल ! बेहद क्यूट दिखी नितारा01:08क्या वाकई में सोनाक्षी सिन्हा ने शुरू कर दी शादी की तैयारी ! जमकर की ज्वेलरी की खरीददा01:0366 में भी 33 की दिखती हैं अक्षय कुमार की सास, VIRAL VIDEO में लुक देख होगा यकीन01:19एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आए अरबाज खान-शूरा, VIRAL VIDEO में देखें कपल की शानदार बॉन्डिंग01:15TBMAUJ की ऑडियंस के बीच पहुंची कृति सेनन, सीक्वल के सवाल पर मिला ये जवाब
Read more