वीडियो डेस्क। बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif)एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के साथ 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। कैटरीना कैफ की फैमिली पहले ही जयपुर से सवाई माधोपुर के बरवाड़ा फोर्ट पहुंच चुकी हैं। वहीं सोमवार शाम को कैटरीना कैफ भी मां सुजैन के साथ जयपुर के लिए रवाना हो गईं।
वीडियो डेस्क। बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif)एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के साथ 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। कैटरीना कैफ की फैमिली पहले ही जयपुर से सवाई माधोपुर के बरवाड़ा फोर्ट पहुंच चुकी हैं। वहीं सोमवार शाम को कैटरीना कैफ भी मां सुजैन के साथ जयपुर के लिए रवाना हो गईं। इस दौरान कैटरीना कैफ पीले रंग के शरारा सूट में नजर आईं। सिंपल लुक में कैटरीना बेहद खूबसूरत लग रही थीं। कैटरीना को देखते ही पैपराजी ने कई पोज दिए। बता दें कि विक्की कौशल और कैटरीना एक चार्टर्ड विमान से राजस्थान पहुंचेंगे। कैटरीना और विक्की की शादी 7 से 9 दिसंबर के बीच होगी। विक-कैट की शादी की रस्में 7 दिसम्बर को होने वाली संगीत सेरेमनी से शुरू होंगी। इसके अगले दिन 8 दिसम्बर को सुबह कपल की हल्दी सेरेमनी और शाम को आफ्टर पार्टी होगी। 9 दिसम्बर की दोपहर सेहरा बंदी की रस्म के बाद कपल सात-फेरे लेंगे। इसी दिन इनकी क्रिश्चियन रीति-रिवाज से व्हाइट वेडिंग भी होगी।