करन जौहर के साथ कियारा आडवाणी, भूमि पेडनेकर, विकी कौशल ( Kiara Advani, Bhumi Pednekar, Vicky Kaushal, Karan Johar ) ने एक मंच पर स्टनिंग लुक दिखाया है। पूरी टीम एक ज़बरदस्त आउटफिट में दिखाई दी है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, Kiara with Karan Johar, Bhumi looted the treasure of beauty Govinda । करन जौहर के बैनर धर्मा प्रोडक्शन के तहत बनने वाली गोविंदा नाम मेरा जल्द रिलीज़ होने वाली है। इस मूवी के प्रमोशन में पूरी टीम ज़ोर शोर से जुटी हुई है। करन जौहर के साथ कियारा आडवाणी, भूमि पेडनेकर, विकी कौशल ( Kiara Advani, Bhumi Pednekar, Vicky Kaushal, Karan Johar ) ने एक मंच पर स्टनिंग लुक दिखाया है। पूरी टीम एक ज़बरदस्त आउटफिट में दिखाई दी है।
दुबई में इस समय Filmfare Middle East का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इसमें बॉलीवुड के बड़े स्टार्स शिरकत करने पहुंचे हैं । बीते दिनों रणवीर सिंह, शहनाज गिल समेत कई बॉलीवुड स्टार ने अपना स्टनिंग लुक दिखाया था, वहीं इस मंच पर सीनियर एक्टर गोविंदा ने अपने एक गाने 'अंखियों से गोली मारे' पर आइकॉनिक मूव्स दिखाए हैं। देखें वीडियो...