कृति सेनन ने भी की जब वो भेड़िया की डमी को किस करती दिखी। इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि ये वरुण धवन के बाद दूसरा प्राणी है जिसे उन्होंने किस किया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, Kriti Sanon kissed the bhediya । हॉरर कॉमेडी भेड़िया आज यानि 25 नवंबर को थिएटर में रिलीज़ हो गई है। इस मूवी को लेकर जो रिव्यू सामने आए है, उसमें इसकी कहानी को कमज़ोर बताया गया है। कृति सेनन और वरुण धवन की एक्टिंग को औसत बताया गया है। हालांकि इसके जीएफएक्स और ग्राफिक्स की हर तरफ तारीफ हो रही है।
डायरेक्टर अमर कौशिक ने अपनी फिल्म स्त्री की ही तरह इसके हॉरर वाले सीन में कॉमेडी मिक्स की है। कुछ ऐसी ही कोशिश आज कृति सेनन ने भी की जब वो भेड़िया की डमी को किस करती दिखी। इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि ये वरुण धवन के बाद दूसरा प्राणी है जिसे उन्होंने किस किया है। वहीं अवनीत कौर ने भी इस जमी भेड़िया से प्यार जताया है। वीडियो में देखें एक्ट्रेस का शरारती अंदाज़....