बता दें कि वरुण धवन जल्द ही फिल्म 'स्ट्रीट डांसर' और 'कुली नंबर वन' में नजर आएंगे। 'स्ट्रीट डांसर' में वरुण की हीरोइन श्रद्धा कपूर, जबकि 'कुली नंबर वन' में सारा अली खान हैं।
मुंबई। वरुण धवन इन दिनों अपनी फिल्म 'स्ट्रीट डांसर' और 'कुली नंबर वन' की शूटिंग में बिजी हैं। इसी बीच वरुण धवन और सैफ अली खान के जीजा कुणाल खेमू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में वरुण धवन फोन पर बात करते हुए जिम का दरवाजा खोल अंदर आते हैं। अंदर पहुंचते ही वरुण जिम में रखे एक सूटकेस पर बैठने की कोशिश करते हैं, लेकिन कुणाल खेमू उसे हटा देते हैं, जिसकी वजह से वरुण धवन गिर जाते हैं। इसके बाद वरुण धवन और कुणाल खेमू में उस बैग को लेकर झगड़ा शुरू हो जाता है। वरुण धवन कहते हैं सूटकेस दिखा, लेकिन कुणाल सूटकेस लेकर बाहर भागने की कोशिश करते हैं। इसके बाद वरुण धवन कहते हैं-इस बैग के अंदर कुछ तो है। बता दें कि सोशल मीडिया पर कुछ ही घंटों में वीडियो को 20 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं।