वीडियो डेस्क। सोशल मीडिया पर एक छोटी बच्ची के डांस का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें ये बच्ची हरियाणवी सिंगर रेणुका पंवार (Renuka Panwar) के सॉन्ग '52 गज का दामन (52 Gaj Ka Daman)' पर जोरदार डांस कर रही है। आपको बता दें इस गाने ने 2020 में जमकर धूम मचाई थी। '52 गज का दामन' को यूट्यूब पर अभी तक 18 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है।