बॉलीवुड डीवा मलाइका अरोड़ा ने हाल ही में एक इवेंट में शिरकत की थीं। जहां छैंया- छैंया गर्ल ने एक रेड कलर की ग्लैमसरस गाउन से महफिल लूट ली थी । वहीं पूजा बेदी की बेटी अलाया एफ जो अपना बर्थडे सेलीब्रेट कर रहीं थी, उन्हें भी हाई थाई स्लिट ड्रेस में स्पॉट किया गया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, Malaika Arora and birthday girl Alaya F showed hot style । बॉलीवुड डीवा मलाइका अरोड़ा जो अर्जुन कपूर के साथ स्पेशल बॉडिंग में हैं, उन्होंने अपनी लेटेस्ट तस्वीरों से फैंस को सरप्राइज़ किया है। डांसिंग और फिटनेस क्वीन मलाइका अरोड़ा ने हाल ही में एक इवेंट में शिरकत की थीं। जहां छैंया- छैंया गर्ल ने एक रेड कलर की ग्लैमसरस गाउन से महफिल लूट ली थी । मलाइका की स्टनिंग वॉक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
वहीं पूजा बेदी की बेटी अलाया एफ जो अपना बर्थडे सेलीब्रेट कर रहीं थी, उन्हें भी हाई थाई स्लिट ड्रेस में स्पॉट किया गया, अलाया बेहद खूबसूरत नज़र आ रहीं थी। उन्होंने अपने जन्मदिन की पार्टी में जाने से पहले पैपराज़ी को डिफरेंट ऐंगिल से पोज़ दिए । अलाया एफ ने पिछले साल जवानी जानेमन के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की है।
ये भी पढ़ें -
FLOP अक्षय कुमार इस फिल्ममेकर संग करना चाहते थे 100 फ़िल्में, जानिए क्या है पूरा माजरा
दुनिया की सबसे ऊंची इमारत पर दिखा 'भेड़िया', वरुण धवन, कृति सेनन ने बुर्ज खलीफा से शेयर किया
'दीया और बाती...' की एक्ट्रेस ने सुनाई आपबीती, बोली- शादी के सवाल पर एक्टर ने की थी मारपीट
समांथा रुथ प्रभु की 'यशोदा' हुई सुपरहिट, सातवें आसमान पर पहुंची एक्ट्रेस