मलाइका अरोड़ा बी टाउन की सबसे बोल्ड और ग्लैमरस एक्ट्रेस में शुमार की जाती है। उनका हर अंदाज़ निराला होता है। वहीं सेलेब्रिटी अपने आइकॉनिक स्टाइल के लिए जानी जाती है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, Malaika Arora does not lose sight of her DOG Sara Ali Khan is in love with coffee : मलाइका अरोड़ा बी टाउन की सबसे बोल्ड और ग्लैमरस एक्ट्रेस में शुमार की जाती है। उनका हर अंदाज़ निराला होता है। वहीं सेलेब्रिटी अपने आइकॉनिक स्टाइल के लिए जानी जाती है। आज यानि 6 नवंबर को मलाइका अरोड़ा जब आउटिंग पर जा रहीं थी तो उनके पैट डॉग पहले ही गाड़ी में चढ़कर पूरी तहकीकात करते हुआ दिखा । वहीं मलाइका अरोड़ा अपने डॉग से इंटरेक्ट होते दिखी, उन्होंने कई बार अपने पालतू कुत्ते को हैलो किया ।
आज ही सारा अली खान कैफेटेरिया से निकलती दिखी, वहीं उनके हाथ में कॉफी का कप भी दिखाई दिया, कटफी कहीं छलक ना जाए, इस वजह से एक्ट्रेस बहुत संभलकर चल रही थी। वीडियो में देखें दोनों का खास अंदाज़..