बोल्ड ड्रेस में अनकम्फर्टेबल हुई अक्षय कुमार की हीरोइन, VIRAL VIDEO देख भड़क उठे लोग

25 साल की मानुछी छिल्लर रोहतक, हरियाणा की रहने वाली  हैं। उन्होंने 2017 में मिस इंडिया और फिर मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया। 2022 में उन्होंने अक्षय कुमार स्टारर 'सम्राट पृथ्वीराज' से बॉलीवुड में कदम रखा है। उनकी अपकमिंग फिल्मों में 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' और 'तेहरान' शामिल हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. पूर्व मिस वर्ल्ड और बॉलीवुड एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) ने शनिवार रात दुबई में हुए फिल्मफेयर मिडिल ईस्ट अचीवर्स नाइट (Filmfare Middle East Achievers Night) में शिरकत की थी। उन्होंने स्टाइलिश और बोल्ड अवतार में रेड कार्पेट पर एंट्री ली। इसमें कोई संदेह नहीं कि मानुषी की ड्रेस बेहद बोल्ड थी। लेकिन इसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग झेलनी पड़ रही है। कोई उन पर नाराजगी जता रहा है तो कोई डिजाइनर पर। वहीं कुछ लोग उनकी तुलना उर्फी जावेद से कर रहे हैं तो कुछ लोग उनकी ड्रेस को घर का पर्दा बता रहे हैं।

मानुषी के वायरल वीडियो पर कमेंट करते हुए एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है, "इस डिजाइन का कोई मतलब नहीं है। ऐसा लग रहा है कि उनकी ड्रेस के पीछे बेड शीट लगा दी है। प्लीज आगे से इसे ना जोड़ें।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "मैम, आपकी ड्रेस में घर का पर्दा अटक गया, निकालना भूल गईं आप।" एक यूजर ने लिखा है, "सब उर्फी (जावेद) से कॉम्पिटीशन कर रही हैं।" एक यूजर का कमेंट है, "यह हाफ मेंटल डिजाइनर कौन है?"  कुछ लोगों ने नोटिस किया कि मानुषी ड्रेस में काफी अनकम्फ़र्टेबल हो रही हैं। कमेंट करते हुए एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है, "वह काफी अनकंफर्टेबल लग रही हैं, फिर किसने उन्हें इसे पहनने को मजबूर किया।" एक अन्य यूजर ने लिखा है, "इतना अनकंफर्टेबल है तो बंदा पहने ही नहीं ऐसी ड्रेस।"

और पढ़ें...

नहीं रही 2 बार कैंसर को हराने वाली 24 साल की एक्ट्रेस, 20 दिन अस्पताल में लड़ी जिंदगी की जंग

जया बच्चन ने उठाया भारतीय महिलाओं के पहनावे पर सवाल, पूछा- आखिर वे ऐसे कपड़े क्यों पहनती हैं?

FLOP अक्षय कुमार की 14 डिजास्टर फ़िल्में, 3 तो ऐसी कि एक करोड़ रुपए तक नहीं कमा सकीं

TV के राम की भाभी थीं तबस्सुम, पोती करती है फिल्मों में काम, जानिए दिवंगत एक्ट्रेस की सुनी-अनसुनी बातें

 

01:18रेस्टोरेंट में रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड के साथ स्पॉट हुईं सुहाना खान #shorts01:05Veteran Actor Manoj Kumar की Prayer Meet में पहुंचे Aamir Khan #shorts05:16Manoj Kumar के अंतिम संस्कार में अमिताभ बच्चन भावुक, दिखे अभिषेक, सलीम खान-प्रेम चोपड़ा04:20'भारत ने एक रत्न खो दिया', Manoj Kumar को यादकर Raj Babbar ने क्या कहा...09:25Manoj Kumar पंचतत्व में विलीन, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार02:18सलमान की मूवी सिकंदर पर क्या बोले फैंस ? SIKANDAR Hindi Movie । Salman Khan । Rashmika04:59Sikandar Film: 'भाई! 3-4 दिन निकल जाने दो...' कंट्रोवर्सी के सवाल सलमान खान ने कही बहुत बड़ी बात06:192 लोग और एक रात की कहानी है Film Dhoom Dhaam: Yami Gautam01:28Saif Ali Khan Attack: पकड़ा गया सैफ पर हमले का आरोपी? सामने आया एक और CCTV Video05:32बर्थडे केक काटते ही किरण राव पर क्यूं लट्टू हो गए आमिर खान-Watch Video
Read more