25 साल की मानुछी छिल्लर रोहतक, हरियाणा की रहने वाली हैं। उन्होंने 2017 में मिस इंडिया और फिर मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया। 2022 में उन्होंने अक्षय कुमार स्टारर 'सम्राट पृथ्वीराज' से बॉलीवुड में कदम रखा है। उनकी अपकमिंग फिल्मों में 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' और 'तेहरान' शामिल हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. पूर्व मिस वर्ल्ड और बॉलीवुड एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) ने शनिवार रात दुबई में हुए फिल्मफेयर मिडिल ईस्ट अचीवर्स नाइट (Filmfare Middle East Achievers Night) में शिरकत की थी। उन्होंने स्टाइलिश और बोल्ड अवतार में रेड कार्पेट पर एंट्री ली। इसमें कोई संदेह नहीं कि मानुषी की ड्रेस बेहद बोल्ड थी। लेकिन इसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग झेलनी पड़ रही है। कोई उन पर नाराजगी जता रहा है तो कोई डिजाइनर पर। वहीं कुछ लोग उनकी तुलना उर्फी जावेद से कर रहे हैं तो कुछ लोग उनकी ड्रेस को घर का पर्दा बता रहे हैं।
मानुषी के वायरल वीडियो पर कमेंट करते हुए एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है, "इस डिजाइन का कोई मतलब नहीं है। ऐसा लग रहा है कि उनकी ड्रेस के पीछे बेड शीट लगा दी है। प्लीज आगे से इसे ना जोड़ें।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "मैम, आपकी ड्रेस में घर का पर्दा अटक गया, निकालना भूल गईं आप।" एक यूजर ने लिखा है, "सब उर्फी (जावेद) से कॉम्पिटीशन कर रही हैं।" एक यूजर का कमेंट है, "यह हाफ मेंटल डिजाइनर कौन है?" कुछ लोगों ने नोटिस किया कि मानुषी ड्रेस में काफी अनकम्फ़र्टेबल हो रही हैं। कमेंट करते हुए एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है, "वह काफी अनकंफर्टेबल लग रही हैं, फिर किसने उन्हें इसे पहनने को मजबूर किया।" एक अन्य यूजर ने लिखा है, "इतना अनकंफर्टेबल है तो बंदा पहने ही नहीं ऐसी ड्रेस।"
और पढ़ें...
नहीं रही 2 बार कैंसर को हराने वाली 24 साल की एक्ट्रेस, 20 दिन अस्पताल में लड़ी जिंदगी की जंग
जया बच्चन ने उठाया भारतीय महिलाओं के पहनावे पर सवाल, पूछा- आखिर वे ऐसे कपड़े क्यों पहनती हैं?
FLOP अक्षय कुमार की 14 डिजास्टर फ़िल्में, 3 तो ऐसी कि एक करोड़ रुपए तक नहीं कमा सकीं