वरुण धवन अपनी पत्नी नताशा दलाल के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेशन और वेकेशन सेलीब्रेट करने के लिए राजस्थान के जयपुर पहुंचे हैं। वहीं उन्होंने यहां टाइगर के साथ अपनी सेल्फी लेते हुए एक क्लिप शेयर की है ।
एंटरटेनमेंट डेस्क, Varun Dhawan Natasah Dalal Pics : बॉलीवुड के सेलेब्रिटी न्यू ईयर सेलिब्रेट के लिए कई सारी लोकेशन पर पहुंचे हैं । इससे पहले जुड़वा 2 स्टार वरुण धवन अपनी पत्नी नताशा दलाल के साथ मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे थे। इसके बाद कयास लगना शुरु हो गए थे कि कपल शायद देश से बाहर अपना वैकेशन मनायेगा। हालांकि अब इसका खुलासा हो गया है। वरुण धवन ने टाइगर सफारी से एक वीडियो शेयर किया है। इसमें नताशा दलाल तो नज़र नहीं आ रही हैं,लेकिन वरुण धवन टाइगर के बेहद नज़दीक सेल्फी लेते दिखाई दिए हैं।
जानकारी के मुताबिक वरुण धवन अपनी पत्नी नताशा दलाल के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेशन और वेकेशन सेलीब्रेट करने के लिए राजस्थान के जयपुर पहुंचे हैं। शनिवार को वरुण धवन सफारी पर निकले थे, वहीं अब उन्होंने अपने इस सफर की झलकियां भी पोस्ट करना शुरु कर दिया है। भेडिया एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, इसमें एक टाइगर भी नज़र आ रहा है। देखें वीडियो...