एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड की फेमस सिस्टर्स में से एक शर्मा सिस्टर्स (नेहा और आयशा शर्मा) को अक्सर उनके जिम आउटफिट्स के लिए ट्रोल किया जाता है। मंगलवार को दोनों बहनें एक बार फिर से जिम के बाहर बेहद हॉट लुक में नजर आईं। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर दोनों की ट्रोलिंग जारी हैं। जहां नेहा इस मौके पर ब्लैक स्पोर्ट्स ब्रा और मैचिंग जॉगर्स में नजर आईं वहीं आयशा लेवेंडर टॉप और ब्लैक शॉर्ट में उनके बगल में खड़ी दिखाई दीं। बता दें कि दोनों बहने आए दिन अपने हॉट जिम लुक्स को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं।
यूजर्स ने फिर शुरू की ट्रोलिंग
नेहा और आयशा के इस अवतार को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी ट्रोलिंग शुरू कर दी। एक यूजर ने लिखा, 'ये ड्रेस थोड़ा अजीब है। शायद उल्टा पहन लिया आपने।' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'ये दोनों वेली हैं, इन्हें कोई काम दे दो।' एक यूजर ने तो दोनों बहनों को फ्लॉप एक्ट्रेस बताते हुए यह तक पूछ डाला कि 'यह कौन से कपड़े हैं भाई?'
नेहा कर चुकी हैं 17 फिल्में, आयशा की रिलीज हुई सिर्फ एक
बता दें कि नेहा शर्मा ने साल 2010 में फिल्म क्रुक से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद वे 'यमला पगला दीवाना', 'यंगिस्तान' और 'तुम बिन 2' जैसी कई फिल्मों में नजर आईं। नेहा की आखिरी फिल्म पिछले साल ओटीटी पर रिलीज हुई 'आफत ए इश्क' थी। वहीं आयशा अब तक सिर्फ एक ही फिल्म में नजर आई हैं। उन्होंने जॉन अब्राहम स्टारर 'सत्यमेव जयते' में फीमेल लीड रोल प्ले किया था।
और भी पढ़ें...
'कहो न प्यार है' से 'कृष 3' तक राकेश रोशन ने जब भी किया बेटे ऋतिक संग काम, खड़ा हुआ कोई ना कोई विवाद