मनोज तिवारी के निर्देशन में बनी फिल्म 'प से प्यार और फ से फरार' का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। इसमें समाज की कड़वी सच्चाई को दिखाया गया है।
मुंबई. मनोज तिवारी के निर्देशन में बनी फिल्म 'प से प्यार और फ से फरार' का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। इसमें समाज की कड़वी सच्चाई को दिखाया गया है। ट्रेलर को देखने के बाद पता चलता है कि फिल्म की कहानी दो प्यार करने वालों के इर्द-गिर्द घूमेगी, जिसे समाज द्वारा आज भी कहीं ना कहीं स्वीकार नहीं किया जाता है। लोग आधुनिकता के जमाने में भी जाति-धर्म में उलझे हुए हैं। इस फिल्म से भावेश कुमार बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। इनके साथ ही मूवी में संजय मिश्रा और जिम्मी शेरगिल भी अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। p se pyaar F se farraar 18 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।