साउथ सुपरस्टार प्रभास और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म 'साहो' बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक रिकॉर्ड को तोड़ते हुए शानदार कमाई कर रही है।
मुंबई. साउथ सुपरस्टार प्रभास और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म 'साहो' बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक रिकॉर्ड को तोड़ते हुए शानदार कमाई कर रही है। ऐसे में प्रभास ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वो और फिल्म के मेकर 'साहो' की शूटिंग से जुड़ी जानकारी शेयर कर रहे हैं। इसमे मेकर कहते दिखाई दे रहे हैं कि फिल्म में एक्शन सीक्वेंस के लिए 100 फाइटर्स को हायर किया गया था। बहरहाल, बताया जा रहा है कि 350 करोड़ के बजट में बनी फिल्म 'साहो' ने वर्ल्डवाइड 400 करोड़ रुपए से ज्यादा का ग्रोस कलेक्शन कर चुकी है। इस फिल्म का डायरेक्शन एस सुजीत ने किया था। इसे तेलुगु के अलावा तमिल, मलयालम और हिंदी में रिलीज किया गया था। इसमें प्रभास और श्रद्धा के साथ नील नितिन मुकेश, चंकी पांडेय, जैकी श्रॉफ, महेश मांजरेकर और मंदिरा बेदी ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं।