रणबीर-आलिया की फिल्म ब्रह्मास्त्र का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर रिलीज से पहले रणबीर और आलिया ने फैंस के लिए एक वीडियो शेयर किया।
वीडियो डेस्क। रणबीर-आलिया की फिल्म ब्रह्मास्त्र का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म 9 सितंबर को सिनेमा घरों में आएगी। फिल्म का इंतजार कर रहे फैंस के लिए ट्रेलर रिलीज किया गया। लव, एक्शन, ड्रामा से भरपूर ट्रेलर लोगों को खूब पसंद आया है। वहीं इस ट्रेलर के रिलीज होने के बाद आलिया और रणबीर ने एक वीडियो शेयर किया है। रणबीर वीडियो में कहते दिखाई दे रहे हैं कि अंदर से मर रहा हूं। इसके लिए अपना ब्लड, किडनी लिवर सब दे दिया है। आपको बता दें कि ब्रह्मास्त्र एक मल्टी स्टारर फिल्म है। जिसमें आलिया-रणबीर के साथ अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन लीड रोल में नजर आएंगे। सुनिए क्या बोले रणबीर?