55 वर्षीय रानू मंडल ने हाल ही में बॉलीवुड के मशहूर सिंगर उदित नारायण के साथ हिमेश रेशमिया की अपकमिंग फिल्म 'हैप्पी हार्डी एंड हीर' के लिए नया गाना 'कह रही हैं नजदीकियां' रिकॉर्ड किया है, जिसका वीडियो हिमेश ने अपने पर्सनल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।
मुंबई. 55 वर्षीय रानू मंडल ने हाल ही में बॉलीवुड के मशहूर सिंगर उदित नारायण के साथ हिमेश रेशमिया की अपकमिंग फिल्म 'हैप्पी हार्डी एंड हीर' के लिए नया गाना 'कह रही हैं नजदीकियां' रिकॉर्ड किया है, जिसका वीडियो हिमेश ने अपने पर्सनल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस गाने को रानू मंडल, उदित नारायण के अलावा हिमेश रेशमिया और पायल देव ने भी गाया है। इससे पहले रानू ने हिमेश के साथ इसी फिल्म का सॉन्ग 'तेरी मेरी कहानी...' को रिकॉर्ड किया था। बता दें, रानू मंडल पहले रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर अपना गुजर-बसर करती थीं। सबसे पहले हिमेश रेशमिया ने बॉलीवुड में ब्रेक दिया। रानू के दूसरे सॉन्ग को सुनकर फैंस इनकी खूब तारीफ कर रहे हैं।