एयरपोर्ट से लग्जरी कार लेकर निकले रणवीर सिंह, राज कुंद्रा ने दिखाया टशन

 रणवीर सिंह  का एक अलग ही टशन देखने को मिला है। वे स्टाइलिस्ट वॉक करते  हुए अपनी यलो कार तक पहुंचे,  इस दौरान  एक्टर अपनी करोड़ों की लग्जरी कार में बैठकर अपने डेस्टीनेशन के लिए रवाना हो गए। 

एंटरटेनमेंट डेस्क,Ranveer Singh came out with a luxury car from the airport । रणवीर सिंह बेहद टेलेंटिड और वर्सेटाइल एक्टर हैं। वे अक्सर अपने स्टाइल से फैंस को लुभाते रहते हैं। दीपिका पादुकोण के पति ब्लू आउटफिट में एयरपोर्ट से निकलते देखे गए। इस दौरान गली बॉय का एक अलग ही टशन देखने को मिला है। वे स्टाइलिस्ट वॉक करते  हुए अपनी यलो कार तक पहुंचे,  इस दौरान रणवीर सिंह की करोड़ों की लग्जरी कार में बैठकर अपने डेस्टीनेशन के लिए रवाना हो गए।   एयरपोर्ट से लग्जरी कार लेकर रणवीर सिंह खुद ड्राइव करके ले गए, एक्टर के फैंस में ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

राज कुंद्रा पर सेमी न्यूड फिल्मों की मेकिंग का मामला विचाराधीन है, वे इस मामले में लंबे समय तक जेल काटकर जमानत पर बाहर आए हैं। हालांकि उन्होंने खुद को निर्दोष बताया है। शिल्पा शेट्टी के पति के खिलाफ इंटरनेट में मुहिम भी चलाई जा चुकी है। इन सब के बावजूद राज कुंद्रा का टशन कम नहीं हो रहा है, वे एक बार फिर अपने पूरे स्बैग के साथ कार से उतरते दिखाए दिए। 

05:32बर्थडे केक काटते ही किरण राव पर क्यूं लट्टू हो गए आमिर खान-Watch Video01:06करीना कपूर ने की ऐसी हरकत फीकी पड़ी शाहिद के चेहरे की मुस्कान, VIRAL VIDEO देख समझे पूरा माजरा01:11पति के साथ स्पॉट हुई शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा ने पहना कुछ ऐसा कि अटक गई सबसे नजरें, WATCH VIDEO01:46प्रेग्नेंट पत्नी नताशा के साथ दिखे वरुण धवन, कपल की शानदार बॉन्डिंग का VIDEO VIRAL01:1575 की उम्र में Hema Malini का भरतनाट्यम, शानदार अंदाज में की Ramlala की वंदना, Viral हुआ वीडियो00:49Viral Video : फैमिली साथ हो तो बदल जाती हैं अक्षय कुमार की चाल ! बेहद क्यूट दिखी नितारा01:08क्या वाकई में सोनाक्षी सिन्हा ने शुरू कर दी शादी की तैयारी ! जमकर की ज्वेलरी की खरीददा01:0366 में भी 33 की दिखती हैं अक्षय कुमार की सास, VIRAL VIDEO में लुक देख होगा यकीन01:19एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आए अरबाज खान-शूरा, VIRAL VIDEO में देखें कपल की शानदार बॉन्डिंग01:15TBMAUJ की ऑडियंस के बीच पहुंची कृति सेनन, सीक्वल के सवाल पर मिला ये जवाब
Read more