रणवीर सिंह का एक अलग ही टशन देखने को मिला है। वे स्टाइलिस्ट वॉक करते हुए अपनी यलो कार तक पहुंचे, इस दौरान एक्टर अपनी करोड़ों की लग्जरी कार में बैठकर अपने डेस्टीनेशन के लिए रवाना हो गए।
एंटरटेनमेंट डेस्क,Ranveer Singh came out with a luxury car from the airport । रणवीर सिंह बेहद टेलेंटिड और वर्सेटाइल एक्टर हैं। वे अक्सर अपने स्टाइल से फैंस को लुभाते रहते हैं। दीपिका पादुकोण के पति ब्लू आउटफिट में एयरपोर्ट से निकलते देखे गए। इस दौरान गली बॉय का एक अलग ही टशन देखने को मिला है। वे स्टाइलिस्ट वॉक करते हुए अपनी यलो कार तक पहुंचे, इस दौरान रणवीर सिंह की करोड़ों की लग्जरी कार में बैठकर अपने डेस्टीनेशन के लिए रवाना हो गए। एयरपोर्ट से लग्जरी कार लेकर रणवीर सिंह खुद ड्राइव करके ले गए, एक्टर के फैंस में ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
राज कुंद्रा पर सेमी न्यूड फिल्मों की मेकिंग का मामला विचाराधीन है, वे इस मामले में लंबे समय तक जेल काटकर जमानत पर बाहर आए हैं। हालांकि उन्होंने खुद को निर्दोष बताया है। शिल्पा शेट्टी के पति के खिलाफ इंटरनेट में मुहिम भी चलाई जा चुकी है। इन सब के बावजूद राज कुंद्रा का टशन कम नहीं हो रहा है, वे एक बार फिर अपने पूरे स्बैग के साथ कार से उतरते दिखाए दिए।