बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार रणवीर सिंह ने GQ event में अब तक का सबसे सेंसुअस डांस करके फैंस का दिल जीत लिया । इससे पहले ने न्यूड फोटोशूट कराया था। इसको लेकर उन्हें बुरी तरह से ट्रोल किया गया था। वहीं उनके ये डांस मूव्स इंटरनेट पर आग लगा रहे हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, Ranveer Singh danced like bar girls । रणवीर सिंह अपने खास डांस स्किल से सबको प्रभावित करते हैं। एक स्टेज पर उन्होंने जमकर डांस किया, उनके मूव्स बिल्कुल बार बालाओं की तरह थे। हालांकि उन्होंने उसका पूरा लुत्फ उठाया, GQ event में उन्होंने ब्लूट लाइट में अब तक का सबसे सेंसुअस डांस करके फैंस का दिल जीत लिया । इससे पहले बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार रणवीर सिंह ने न्यूड फोटोशूट कराया था। इसको लेकर उन्हें बुरी तरह से ट्रोल किया गया था। वहीं उनके ये डांस मूव्स कुछ फैंस को पसंद नहीं आए हैं।
बैंड बाजा बारात से की थी शुरूआत
रणवीर सिंह ने बैंड बाजा बारात मूवी में अनुष्का शर्मा के साथ बॉलीवुड में एंट्री की थी। अपनी डेब्यू फिल्म से ही रणवीर सिंह ने ये प्रूफ कर दिया था कि वो बॉलीवुड में लंबी पारी खेलने के लिए आए हैं। ये फिल्म ही नहीं इसमें काम करने वाली जोड़ी भी दर्शकों को बहुत पसंद आई थी।