रणवीर सिंह ने दिखाया सर्कस के जोकर की तरह डांस, करीना-सैफ बच्चों सहित निकले तफरी पर, देखें वीडियो

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने हाल ही में 'सर्कस' मूवी  में अपना गाना 'करंट लगा रे' लॉन्च किया है। वहीं आज एक बार फिर रणवीर सिंह करंट लगा गाने पर डांस करते दिखे । इसके साथ ही करीना कपूर खान, सैफ अली खान, तैमूल अली खान और  जहांगीर खान एक जगह स्पॉट किए गए,देखें वीडियो 

एंटरेटनमेंट डेस्क, Ranveer Singh showed dance like a circus joker । रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने हाल ही में 'सर्कस' मूवी  में अपना गाना 'करंट लगा रे' लॉन्च किया है। वहीं आज एक बार फिर रणवीर सिंह करंट लगा गाने पर डांस करते दिखे हैं, ये वीडियो हम आपके लिए लेकर आए हैं। इससे पहले इसकी लॉचिंग इवेंट में में, रणवीर-दीपिका ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया था। उन्होंने एक क्लासिक 'हसबैंड- वाइफ' से रिलेटिड सवालों के जवाब भी  दिए  थे। जब एक पत्रकार ने उनसे पूछा, 'घर में किसकी चलती है ?' तो दीपिका ने रणवीर की तरफ देखते हुए कहा, 'आप इस सवाल का जवाब देना चाहते हैं। रणवीर ने तुरंत उसका खंडन करते हुए कहा, 'मेरी ना ऑफिस में चलती है और न ही घर पर चलती है। 

इस न्यूज़ में हम आपको करीना कपूर खान, सैफ अली खान के साथ दोनों बच्चों तैमूर अली खान और जहांगीर खान का एक वीडियो दिखा रहे हैं, जहां ये पूरी फैमिली हॉलीडे पर एंजॉय करने के बाद एक जगह स्पॉट की गई है।
 

05:32बर्थडे केक काटते ही किरण राव पर क्यूं लट्टू हो गए आमिर खान-Watch Video01:06करीना कपूर ने की ऐसी हरकत फीकी पड़ी शाहिद के चेहरे की मुस्कान, VIRAL VIDEO देख समझे पूरा माजरा01:11पति के साथ स्पॉट हुई शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा ने पहना कुछ ऐसा कि अटक गई सबसे नजरें, WATCH VIDEO01:46प्रेग्नेंट पत्नी नताशा के साथ दिखे वरुण धवन, कपल की शानदार बॉन्डिंग का VIDEO VIRAL01:1575 की उम्र में Hema Malini का भरतनाट्यम, शानदार अंदाज में की Ramlala की वंदना, Viral हुआ वीडियो00:49Viral Video : फैमिली साथ हो तो बदल जाती हैं अक्षय कुमार की चाल ! बेहद क्यूट दिखी नितारा01:08क्या वाकई में सोनाक्षी सिन्हा ने शुरू कर दी शादी की तैयारी ! जमकर की ज्वेलरी की खरीददा01:0366 में भी 33 की दिखती हैं अक्षय कुमार की सास, VIRAL VIDEO में लुक देख होगा यकीन01:19एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आए अरबाज खान-शूरा, VIRAL VIDEO में देखें कपल की शानदार बॉन्डिंग01:15TBMAUJ की ऑडियंस के बीच पहुंची कृति सेनन, सीक्वल के सवाल पर मिला ये जवाब
Read more