रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने हाल ही में 'सर्कस' मूवी में अपना गाना 'करंट लगा रे' लॉन्च किया है। वहीं आज एक बार फिर रणवीर सिंह करंट लगा गाने पर डांस करते दिखे । इसके साथ ही करीना कपूर खान, सैफ अली खान, तैमूल अली खान और जहांगीर खान एक जगह स्पॉट किए गए,देखें वीडियो
एंटरेटनमेंट डेस्क, Ranveer Singh showed dance like a circus joker । रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने हाल ही में 'सर्कस' मूवी में अपना गाना 'करंट लगा रे' लॉन्च किया है। वहीं आज एक बार फिर रणवीर सिंह करंट लगा गाने पर डांस करते दिखे हैं, ये वीडियो हम आपके लिए लेकर आए हैं। इससे पहले इसकी लॉचिंग इवेंट में में, रणवीर-दीपिका ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया था। उन्होंने एक क्लासिक 'हसबैंड- वाइफ' से रिलेटिड सवालों के जवाब भी दिए थे। जब एक पत्रकार ने उनसे पूछा, 'घर में किसकी चलती है ?' तो दीपिका ने रणवीर की तरफ देखते हुए कहा, 'आप इस सवाल का जवाब देना चाहते हैं। रणवीर ने तुरंत उसका खंडन करते हुए कहा, 'मेरी ना ऑफिस में चलती है और न ही घर पर चलती है।
इस न्यूज़ में हम आपको करीना कपूर खान, सैफ अली खान के साथ दोनों बच्चों तैमूर अली खान और जहांगीर खान का एक वीडियो दिखा रहे हैं, जहां ये पूरी फैमिली हॉलीडे पर एंजॉय करने के बाद एक जगह स्पॉट की गई है।