एक्टर रणवीर सिंह जल्द ही कपिल देव की बायोपिक '83' में नजर आएंगे। रणवीर ने इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने से पहले 10 दिन तक कपिल के दिल्ली स्थित घर पर उनके साथ बिताए थे। कपिल के किरदार के लिए जब रणवीर का सिलेक्शन हुआ तो सबसे पहले उनकी हाइट को कपिल की हाइट से मैच किया गया था।
मुंबई। बॉलीवुड में अतरंगी स्टाइल से पहचाने जाने वाले एक्टर रणवीर सिंह जल्द ही कपिल देव की बायोपिक '83' में नजर आएंगे। रणवीर हाल ही में बांद्रा स्थित एक डबिंग स्टूडियो के बाहर नजर आए। इस दौरान रणवीर का स्टाइल बेहद अजीबोगरीब था। रणवीर ने ब्लैक पैंट के साथ लाल रंग का हुडी गाउन पहन रखा था। इस दौरान उन्होंने मीडिया को जमकर पोज दिया। रणवीर के इस अजीबोगरीब लुक से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो देख लोग रणवीर का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं। एक शख्स ने लिखा- अब इसे अपनी दवाएं शुरू कर देनी चाहिए। वहीं एक और शख्स ने कहा- लगता है इसने खली की जैकेट पहन ली। बता दें कि फिल्म '83' में रणवीर हूबहू उस दौर के कपिल देव की तरह नजर आ रहे हैं। इस काम में मेकअप, हेयर स्टाइलिस्ट, बॉडी ट्रेनर और क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने काफी मेहनत की है। रणवीर ने भी इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने से पहले 10 दिन तक कपिल के दिल्ली स्थित घर पर उनके साथ बिताए थे। कपिल के किरदार के लिए जब रणवीर का सिलेक्शन हुआ तो सबसे पहले उनकी हाइट को कपिल की हाइट से मैच किया गया था। रणवीर की हाइट (1.77 मीटर) जबकि कपिल की (1.83 मीटर) में ज्यादा फर्क नहीं है। रणवीर का बॉडी प्रपोर्शन भी कपिल से काफी हद तक मिलता है।