रणवीर सिंह एयरपोर्ट के बाहर स्पॉट किए गए, इस दौरान उन्होंने पिंक नाइटशूट पहने हुआ था। इसमें बड़े-बड़े फ्लावर प्रिंट थे। रणवीर सिंह इसके साथ राउंडकैप और बड़ा गॉगल्स लगाए हुए थे। वहीं एक्ट्रेस खुशहाली एयरपोर्ट पर स्किन फिट लोअर में स्पॉट की गईं।
एंटरटेनमेंट डेस्क,Ranveer Singh spotted wearing Deepika Padukone night suit । रणवीर सिंह बेहद स्टाइलिश एक्टर हैं, वे अक्सर लीक से हटकर आउटफिट कैरी करते हैं। लेकिन आज ( 22.11.2022) वे एयरपोर्ट के बाहर स्पॉट किए गए, इस दौरान उन्होंने पिंक नाइटशूट पहना हुआ था। इसमें ब्लैक कलर के बड़े-बड़े फ्लावर प्रिंट थे। रणवीर सिंह इस नाइटशूट के साथ राउंडकैप और बड़ा गॉगल्स लगाए हुए थे। एक नज़र में कोई भी इसे लेडीज़ नाइट गाउन ही बतायेगा। वहीं एक फैन ने उनसे कहा- दीपिका से बात कर लो...
वहीं आज एयरपोर्ट एक्ट्रेस खुशहाली कुमार को अजीबोगरीब आउटफिट में स्पॉट किया गया, एक्ट्रेस खुशहाली जब एयरपोर्ट से बाहर निकल रहीं थी तो पैपराज़ी ने उन्हें अपने कैमरे में कैप्चर किया, इस दौरान एक्ट्रेस स्किन टाइटफिट लोअर पहने हुईं थी, उनका ये लुक जिम आउटफिट से मैच करता हुआ दिखा । वीडियो में देखें रणवीर सिंह और खुशहाली कुमार का ये अंदाज़...