मोस्ट अवैटेड फिल्म 'लाइगर' का ट्रेलर गुरुवार को हैदराबाद से रिलीज किया गया। लॉन्चिंग इवेंट में रणवीर सिंह स्पेशल गेस्ट के रूप में पहुंचे थे, जो करन जौहर की अगली फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में लीड रोल निभा रहे हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. धर्मा प्रोडक्शन की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'लाइगर' (LIGER) का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज हुआ। इस मौके पर फिल्म की लीड स्टार्स विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) और अनन्या पांडे (Ananya Pandey), प्रोड्यूसर करन जौहर (Karan Johar), डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ और डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी के साथ-साथ बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) भी मौजूद थे। इस दौरान रणवीर पूरी तरह मस्ती के मूड में दिखाई दिए। वे विजय देवरकोंडा का मजाक उड़ाने से भी नहीं चूके, जो कि इवेंट में चप्पल पहनकर पहुंचे थे। इवेंट का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रणवीर को विजय देवरकोंडा का मजाक उड़ाते देखा जा सकता है। वीडियो में रणवीर लोगों का ध्यान विजय की चप्पल की ओर दिलाते हुए कह रहे हैं, "भाई का स्टाइल देखो। ऐसे लग रहा है, ये मेरे ट्रेलर लॉन्च पे आया है या मैंने इसके ट्रेलर लॉन्च पर आया हूं।" रणवीर ने विजय देवरकोंडा की तुलना जॉन अब्राहम से की, जो कि एक बार ऐसे ही इवेंट में चप्पल पहनकर पहुंच गए थे। हालांकि, रणवीर सिंह द्वारा विजय देवरकोंडा का मजाक उड़ाया जाना सोशल मीडिया यूजर्स को रास नहीं आ रहा है। वे रणवीर को खूब भला-बुरा सुना रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, "रणवीर सिंह को अक्ल नहीं है कि कैसे बात की जाती है।"
और पढ़ें...
पार्टी में ड्रिंक करती दिखी अजय देवगन की 19 साल की बेटी, VIRAL VIDEO देख लोग बोले- बोलो जुबां केसरी
न्यूड सीन क्यों नहीं देतीं ऐश्वर्या राय? जब पत्रकार के इस सवाल पर भड़की एक्ट्रेस ने लगाई थी जमकर लताड़
कौन थी 26 साल की वह मॉडल जो Naked होकर जुहू बीच पर दौड़ी थी, दर्दनाक हादसे में हुई थी जिसकी मौत