अक्षय कुमार की मोस्टअवेटेड मूवी 'हाउसफुल 4' दिवाली पर 25 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। फिल्म का एक गाना 'शैतान का साला' इन दिनों काफी चर्चा में हैं।
मुंबई। अक्षय कुमार की मोस्टअवेटेड मूवी 'हाउसफुल 4' दिवाली पर 25 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। फिल्म का एक गाना 'शैतान का साला' इन दिनों काफी चर्चा में हैं। इस गाने के रिलीज होते ही अक्षय ने फैंस को 'बाला चैलेंज' दिया था। इस चैलेंज में लोगों को गाने पर डांस करते हुए अपना वीडियो शेयर करना था। अक्षय के इस चैलेंज को अब उनकी एक्स गर्लफ्रेंड रहीं रवीना टंडन ने भी एक्सेप्ट कर लिया है। डांस रियलिटी शो 'नच बलिए' को जज कर रहीं रवीना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रवीना अक्षय कुमार के गाने 'शैतान का साला' पर डांस कर रही हैं। दरअसल, नच बलिए के कंटेस्टेंट आलम मक्कड़ और श्रद्धा आर्य ने पहले इस गाने पर डांस किया। इसके बाद दोनों ने रवीना टंडन और दूसरे जज अहमद खान से 'बाला चैलेंज' पर डांस करने के लिए कहा। इस दौरान रवीना टंडन ने जबर्दस्त डांस मूव्स दिखाए।