बता दें कि फिल्म 'हाउसफुल 4' दिवाली के मौके पर 26 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। फिल्म में कृति खरबंदा, बॉबी देओल, पूजा हेगड़े, जॉनी लीवर, चंकी पांडे और रंजीत भी हैं।
मुंबई। अक्षय कुमार, कृति सेनन और रितेश देशमुख स्टारर मूवी 'हाउसफुल 4' का ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज किया गया। कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में कृति सेनन और रितेश देशमुख नजर आ रहे हैं। कृति सेनन रितेश देशमुख से पूछती हैं- और क्या-क्या छुपा रखा है तहखाने में। इस पर रितेश जवाब देते हैं- आओ कभी हवेली पे। रितेश का जवाब सुनकर कृति सेनन हैरान रह जाती हैं। सोशल मीडिया पर दोनों का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। कुछ ही घंटों में वीडियो को 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। बता दें कि 'हाउसफुल 4' दिवाली के मौके पर 26 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। फिल्म में कृति खरबंदा, बॉबी देओल, पूजा हेगड़े, जॉनी लीवर, चंकी पांडे और रंजीत भी हैं।