बता दें कि करीना जल्द ही अक्षय के साथ फिल्म 'गुड न्यूज' में नजर आने वाली है। वहीं सैफ अजय देवगन के साथ फिल्म 'तानाजी' में नजर आएंगे।
मुंबई। सैफ अली खान शनिवार को पत्नी करीना के साथ साले अरमान जैन की रोका सेरेमनी में पहुंचे। इस दौरान सैफ मस्ती के मूड में नजर आए। सैफ और करीना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में सैफ-करीना फंक्शन से बाहर आते नजर आ रहे हैं। उन्हें देख एक फोटोग्राफर कहता है- नवाब साहब थोड़ा एक कदम आगे आइए ना। ये सुनकर सैफ उसकी चुटकी लेते हुए कहते हैं- आपको पहली बार देख रहा हूं भाईसाब! कहां से आए हैं आप? सैफ की बात सुनते ही करीना चौंक जाती हैं। इसके बाद करीना उन्हें बताती हैं कि ये तो अक्सर आते रहते हैं। इसके बाद सैफ आगे बढ़कर फोटोग्राफर से हाथ मिलाते हैं और सभी हंसने लगते हैं। बता दें कि करीना जल्द ही अक्षय के साथ फिल्म 'गुड न्यूज' में नजर आने वाली है। वहीं सैफ अजय देवगन के साथ फिल्म 'तानाजी' में नजर आएंगे।