मुंबई में सैफ और उनके बेटे इब्राहिम को तकरीबन एक जैसे लुक में स्पॉट किया गया है। 'सैफ' और इब्राहिम को देखकर कोई भी एक बार तो उन्हें पहचान नहीं पाता है, कौन पिता है और कौन बेटा। दोनों बियर्ड लुक में दिख रहे हैं, वही फिटनेस भी लगभग एक जैसी ही नज़र आ रही है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, Saif Ali Khan and son Ibrahim difficult to differentiate । सैफ अली खान भले ही अमृता सिंह से अलग हो गए हैं, लेकिन वे अपने बच्चों से दूर नहीं रह सकते हैं। वे इब्राहिम खान, सारा अली खान के साथ आउटिंग करते हुए दिख जाते हैं। मुंबई में सैफ और उनके बेटे इब्राहिम को तकरीबन एक जैसे लुक में स्पॉट किया गया है। 'सैफ' और इब्राहिम को देखकर कोई भी एक बार तो उन्हें पहचान नहीं पाता है, कौन पिता है और कौन बेटा। दोनों बियर्ड लुक में दिख रहे हैं, वही फिटनेस भी लगभग एक जैसी ही नज़र आ रही है।
खुशहाली कपूर उभरती हुई एक्ट्रेस हैं। वे अक्सर मुंबई की सड़कों पर स्पॉट की जाती हैं। आज यानि 9 नवंबर को एक्ट्रेस छोटी सी कार को खुद ड्राइव करके किसी डेस्टीनेशन पर पहुंची, इस दौरान उन्हें बेहद फंकी लोअर पहने देखा गया।
ये भी पढ़ें-
क्यों विवादों में आई 'द केरल स्टोरी', क्या 32 हजार लड़कियों का जबरन धर्म परिवर्तन कर बनाया आतंकवादी?
अपने खिलाफ नफरत से परेशान हुईं रश्मिका मंदाना, बोलीं- मुझे इस बात की कीमत चुकानी पड़ रही