सैफ अली खान ने हाल- फिलहाल विक्रम वेधा की शूटिंग पूरी की है, जिसमें उनके साथ ऋतिक रोशन भी हैं। शूटिंग पूरी करने के बाद वे इस समय फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, Saif Ali Khan out on outing with Sara Ali Khan Ibrahim Ali Khan watch video : बॉलीवुड में सैफ अली खान की फैमिली सबसे चर्चित परिवारों में शुमार की जाती है। खान फैमिली पैपराजी की फेवरेट है। सैफ, करीना कपूर खान, सारा अली खान, इब्राहिम खान, तैमूर और जहांगीर जहां भी नज़र आते हैं, कैमरामेन इन्हें कैप्चर करने का मौका नहीं चूकते हैं। आज यानि 2 अगस्त को सैफ अली खान अपने दोनों बड़े बच्चों, सारा अली खान और इब्राहिम के साथ दिखाई दिए। ये तीनों foodhall Santacruz में स्पॉट किए गए।
सैफ ने ब्लू डेनिम जींस के साथ यलो कलर की शर्ट पहनी हुई थी, वहीं इब्राहिम व्हाइट शर्ट और ब्लू डेनिम जींस में दिखाई दिए, इन दोनों से इतर सारा अली खान ने इस मौके पर स्पोर्टस आउटफिट पहना हुआ था। सारा ने व्हाइट टी शर्ट के साथ ब्लैक लोअर कैरी किया हुआ था। इससे पहले जुलाई के फर्स्ट वीक में पूरी फैमिली लंदन में वैकेशन के लिए गई हुई थी। वहां की कई पिक्स वायरल हुई थी।